NDTV एनडीटीवी से रवीश कुमार ने क्यों दिए इस्तीफा Ravish kumar

पत्रकारिता जगत में अलग छवि बनाने वाले रवीश कुमार को क्यों देनी पड़ी एनडीटीवी से इस्तीफा रवीश कुमार को पत्रकारिता जगत में नेशनल लेवल का वार्ड से सम्मानित किया गया है लेकिन ऐसा क्या हुआ तेज तरार पत्रकार रवीश कुमार एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिए रवीश कुमार एनडीटीवी में 27 साल से कार्य कर रहे हैं रवीश कुमार का शो प्राइम टाइम और रवीश की रिपोर्ट जैसे कार्यक्रम को होस्ट करते थे लेकिन एनडीटीवी में अदानी ग्रुप के एंट्री के बाद उथल-पुथल मच गया जिसके बाद अब इस्तीफा का दौर चालू हो गया है एशिया का सबसे अमीर आदमी गौतम अदानी ने जबसे 29.18 परसेंट एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीद ली उसके बाद एनडीटीवी के मुख्य मालिक संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं

रवीश कुमार के इस्तीफा का मुख्य कारण क्या है

गौतम अडानी ने एनडीटीवी में 29 फ़ीसदी हिस्सा खरीद ली है जिसके बाद एनडीटीवी के मुख्य मालिक के इस्तीफा के बाद रवीश कुमार को भी इस्तीफा देना पड़ा

रवीश कुमार कहां की निवासी है

रवीश कुमार का जन्म बिहार प्रांत के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में हुआ है । रवीश कुमार की पढ़ाई बिहार की राजधानी पटना में हुई है पटना के लोयोला स्कूल से हाई स्कूल उत्तरण किए इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के यूनिवर्सिटी देशबंधु कॉलेज से किए रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को हुआ था रवीश कुमार के पत्नी का नाम नयाना दासगुप्ता है जिनसे रवीश कुमार ने शादी की रवीश कुमार की दो बेटियां है और रवीश की पत्नी बंगाल से ताल्लुक रखते हैं रवीश कुमार जब दसवीं क्लास में थे तब उन्होंने अपने नाम का सरनेम हटाकर सिर्फ रवीश कुमार रख लिया पहले रवीश कुमार का नाम रवीश कुमार पांडे था

रवीश कुमार ने अभी तक यह नहीं बताया है की किस न्यूज़ चैनल को ज्वाइन कर रहे हैं या यूट्यूब पर ही अपनी पत्रकारिता करेंगे आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा लेकिन लोगों का कहना है एक अच्छे पत्रकार है रवीश कुमार जो सभी वर्गों को ध्यान रखते हैं और सत्ता संभालने वाले पार्टी से सीधा सवाल करते हैं इन दिनों रवीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सीधा सवाल करते नजर आते थे ।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×