गोरखपुर नानी को हुआ पोते से प्यार घर से लेकर हुई फरार

Gorakhpur grandmother fell in love with grandson and ran away from home

बस यही देखना बाकी था नानी को पोते से प्यार हो गया और उसे लेकर फरार हो गई अपने दुनिया में अजीबोगरीब प्यार देखा होगा लेकिन यह पहली बार हुआ है कि एक नानी को अपने ही पोता से प्यार हो गया है और उसे लेकर फरार हो गई फोन कर कोर्ट मैरिज करने की कही बात

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का मामला सामने आया है जो पवित्र रिश्ते को तार-तार कर रहा है बढ़ती आबादी और स्मार्टफोन टीवी लैपटॉप के बीच स्तर इस तरह की घटना बढ़ती जा रही है अक्सर आपने किताबों में कहानियों में सुना होगा दादी नानी की कहानी लेकिन गोरखपुर में यह उल्टा हो गया नानी को अपने पोते से प्यार हो गया बताया जा रहा है कि नाती नाबालिक है और नानी उसे लेकर फरार हो गए हैं नानी लेकर फरार हुई छात्र की मां का कहना है की बड़हलगंज की रहने वाली शादीशुदा औरत जो रिश्ते में मेरी बेटे का नानी लगेगी उसने मेरे बेटे को भगाया है और मेरा बेटा नाबालिक है कक्षा 9 में पड़ता है 9वी छात्रों को भगाने वाली महिला ने इस बात की जानकारी गांव में किसी व्यक्ति को फोन करके दी उसने बताया कि लड़का मेरे साथ भागा हुआ है हम दोनों कोर्ट मैरिज भी कर लिए है वह मुंबई जा रहे हैं छात्र की मां ने पुलिस को तहरीर में इसकी शिकायत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि उसके नाबालिग लड़का को शादीशुदा महिला जो बड़हलगंज की रहने वाली है उसके पुत्र को बहला-फुसलाकर ले गई है मां ने कहां के पुत्र के जान को भी खतरा है और उसके बेटे के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है पूरी घटना के बाद गगहा एसओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को छात्र की मां ने इसकी शिकायत की है और उसने बताया कि भगाने वाली महिला मामी लगेगी उसके नाबालिक बच्चे की नानी जिसके बाद पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×