राजेश कुमार चौहान बहराइच
पवित्र श्रावण माह के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक हेतु बाजे गाजे तथा झांकियों के साथ कांवरियों की दिखी काफी लंबी लाइन कई ग्राम सभाओं से सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज को जल भरने हेतु पहुंचा था कांवरियों का समूहकई हजार की संख्या में बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु गुजर रहा कांवरियों का समूह मिहींपुरवा नानपारा हाईवे पर पेट्रोल पंप (दीक्षित ढाबा) से मटिहा मोड़ होते हुए राजापुर तक कांवरियों का लगा ताँता थाना मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिस फोर्स लगी कांवरियों की सुरक्षा में थाना प्रभारी मोतीपुर स्वयं मय हमराह टीम के साथ मटिया मोड़ पर कांवरियों को दिलाते दिखे रास्ता कांवरिया बंधुओं की काफी लंबी लाइन के चलते हाईवे पर वाहनों का घंटों लगा रहा जमावड़ा कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जनपद प्रशासन दिखा काफी चुस्त व मुस्तैद बढ़ैया पेट्रोल पंप के मालिक व प्रबंधक की ओर से लगभग 6000 कांवरियों के जलपान की की गई है व्यवस्था नानपारा कोतवाल की ओर से भी कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रास्ते में काफी पुलिस बल की की गई है तैनाती मिहींपुरवा नानपारा हाईवे से मिलता हुआ मटिया मोड़ होते हुए बुढ़वा बाबा रामपुर मार्ग आज दिखा भगवामय अति प्राचीन तथा मनोकामना सिद्ध बाबा बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के किए गए व्यापक प्रबंध क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना खैरीघाट के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण में जाने वाले सभी रास्तों के साथ मंदिर परिसर में भी काफी पुलिस फोर्स की की गई है तैनाती चौकी बैबाही क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बूढ़ेश्वर नाथ शिव मंदिर में वैवाही पुलिस टीम ने बना कर रखी है चप्पे-चप्पे पर नजर