WhatsApp Channel Link

Gold for trash: भारत का एक ऐसा गांव जहां कूड़े के बदले सोना का सिक्का मिलता है

आप को बता दे कि कचरा दो और सोना का सिक्का ले जाओ ऐसी पहल भारत का एक ऐसा गांव शुरू किया है जिसमें सरपंच द्वारा यह पहल शुरू की गई है जिसमें यह बताया गया है की कूड़ा लाओ और सोने की सिक्का ले जाओ क्या यह पूरी कहानी आइए अच्छी तरह से समझते हैं

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले की शादीवाड़ा गांव में यह अनोखी पहल शुरू की गई है गांव वालों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए गांव के सरपंच ने इस पहल को शुरू किया है इस पहल में उन्होंने कहा कि कूड़ा के बदले सोने का सिक्का दिया जाएगा यह आइडिया गांव के सरपंच की पत्नी ने दिया है

इस पहल में यह बताया गया है सबसे ज्यादा कचरा लाने वाले शख्स को सोने का सिक्का दिया जाएगा इकट्ठा किए गए कचरे को कश्मीर के बहार रिसाइकलिंग के लिए भेजा जाता है गांव की सरपंच का कहना है कि इसकी हालत देखने लायक नहीं थी इसलिए हमने इस पहल को शुरू किया जिससे लोगों में अवर्न्स आसके सरपंच का बताना है कि हमने जो अभियान चलाया इस अभियान से लोगों में काफी जागरूकता आई है और गांव काफी साफ सुथरा दिखाई दे रहा है

इस पाल के तहत शौकत अहमद ने एक सोने का सिक्का जीता है इस पहल के बाद से गांव के लोग साफ सफाई करने के प्रति ज्यादा प्रेरित हुए हैं स्थानीय लोगो का कहना है कि जब गांव के सरपंच निकलते हैं सफाई करने के लिए तो उनके पीछे पीछे सारे गांव के लोग भी आ जाते हैं और सरपंच का कहना है इससे लोगों पर काफी अच्छा असर पड़ा है और गांव भी साफ सुथरा दिखाई दे रहा है

AD4A