UP Bihar border: शर्मसार हुआ बिहार 12 साल की लड़की से 8 दरिंदों ने किया दुष्कर्म

गोरखपुर मंडल के जिला कुशीनगर सीमा क्षेत्र के नजदीक बिहार सीमा में 8 युवकों ने मिलकर एक 12 वर्षीय बालिका से मंगलवार की रात दुष्कर्म किया बचाने गए बालिका के मौसा के साथ आरोपियों ने किया मारपीट ,

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर से सटे बिहार राज्य के बगहा लौकरिया थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बालिका के मौसा उस को घर छोड़ने जा रहे थे रात 9:00 बजे उन्होंने शौचालय के लिए बाइक रोकी तभी वहां बाइक पर दो युवक पहुंचे बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगे जब इसका विरोध मौसा ने किया तो उसके साथ जमकर मारपीट किए और बालिका को गन्ने के खेत में लेकर चले गए इसी बीच छह अन्य युवक भी पहुंचे और बालिका के मौसा से सभी ने मिलकर मारपीट किया आरोपियों ने पूरी रात बालिका के साथ दुष्कर्म किया सुबह होते ही किसी तरह से बालिका की घायल मौसा थाने पहुंचे पूरी जानकारी पुलिस को दी

घटनास्थल पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और बालिका की तलाश शुरू किया गया कुछ देर तलाश करने के बाद बेहोश अवस्था में बालिका गन्ना के खेत में मिली आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए बालिका को अस्पताल पहुंचाया गया जहां बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है रामनगर डीएसपी नंदी जी प्रसाद ने बताया कि 8 आरोपियों है चंदन महतो, जीवन शर्मा, विनोद , प्रमोद सरदार महतो, कांतिलाल महतो,मुन्ना महतो, अरविन्द महतो, गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है

AD4A