अगर आप भी अपने बच्चों को छुट्टी के मौसम में घुमाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप अपने जनपद देवरिया में ही इन 5 जगहों पर घुमा सकते हैं जो आपके बच्चों का मन भी खुश हो जाएगा और आपका बजट भी कम लगेगा,
सर्वप्रथम देवरिया जनपद का विख्यात मंदिर रुद्रपुर जो घूमने लायक और दर्शन करने लायक है रुद्रपुर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं रुद्रपुर मंदिर अपने आप में एक अनोखा मंदिर है कहा जाता है कि आठवां सदी मिस मंदिर का निर्माण हुआ था वही यह मंदिर का शिवलिंग पाताल लोक से जुड़ा हुआ है मंदिर के दोनों तरफ तालाब मंदिर की शोभा बढ़ाते हैं यदि एक मंदिर अपने आप में पर्यटक स्थल है,
अगर आप अपने बच्चों को मंदिर नहीं ले जाना चाहते हैं तो आपको देवरिया जनपद में बना वाटर पार्क जो बैकुंठपुर देवरिया मार्ग पर स्थित है वहां भी घुमा सकते हैं लेकिन यहां आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा,
अगर आप मुंबई के जुहू चौपाटी और गोरखपुर के रामगढ़ ताल की मजा लेना चाहते हैं देवरिया में तो यह भी देवरिया में उपलब्ध है देवरिया जनपद प्राचीन शहर बरहज जो इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है बराज में सरयू नदी का प्रवाह होता है शाम और सुबह के वक्त बरहज सरयू नदी के किनारे मुंबई की जुहू चौपाटी गोरखपुर की रामगढ़ ताल जैसी आनंद मिलती है आप अपने बच्चों को यहां भी घुमा सकते हैं जो शाम और सुबह देखने योग्य रहता है दोपहर को ज्यादा धूप होने की वजह से पर्यटक नहीं रहते हैं,
अगर आप मुस्लिम धर्म से आते हैं तो आपके लिए भी देवरिया जनपद में एक बेहतर स्थान है जहां अपने बच्चों को घुमा सकते हैं देवरिया जनपद सलेमपुर से 2 किलोमीटर दूर मझौली राज जहां बोला शाह नामक दरगाह है देखने में इतना खूबसूरत है कि आप एक बार जाएंगे तो अपना सारा दुख दर्द वही भूल जाएंगे तो आप इन गर्मियों की छुट्टी में भोला शाह की दरगाह भी जा सकते हैं उसके बगल में दुर्गेश्वर नाथ मंदिर जहां आप दर्शन कर सकते हैं,
वही देवरिया का एक शानदार मंदिर बैकुंठपुर मंदिर है जो देखने योग्य है इस मंदिर का खासियत यह है कि इस मंदिर के ऊपर का गुंबज सोने से बना हुआ है और मंदिर बाहर से देखने में भव्य लगता है इस मंदिर में हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है जो 3 वर्षों तक लगता है आप देवरिया जनपद के इन जगहों पर कम खर्च में घूम सकते हैं अगर छुट्टियों का मजा ले सकते हैं