इस नवरात्रि के समय में अलग-अलग तरह के पंडाल आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन देवरिया जनपद में एक पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है क्योंकि युवाओं के प्रयास ने ऐसा सकारात्मक सोच से केदारनाथ धाम को देवरिया में प्रदर्शित कर दिया है जिस वजह से लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं,
आपको बता दें कि इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है और नवरात्रि पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित है वहीं दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतार लग रही है अलग-अलग शहरों में दुर्गा पंडाल बनाया गया है जो अलग-अलग तरह से सजाया गया है लेकिन देवरिया जनपद की गायत्री पुरम मोहल्ले में एक पंडाल देवरिया के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गायत्री पुरम के 20 युवकों के प्रयास से केदारनाथ को प्रदर्शित करते हुए पंडाल बनाया गया है,
गायत्री पुरम मोहल्ले के युवकों ने हर वर्ष कुछ नया अंदाज में दुर्गा पंडाल बनते हैं जो आकर्षण का केंद्र रहता है वही बताया जा रहा है कि दुर्गा पंडाल बनाने में 100 से ज्यादा बस का प्रयोग किया गया है वही पंडाल बनाने में टोटल खर्च 5 लख रुपए बताई जा रहा है केदारनाथ धाम प्रदर्शित करते हुए दुर्गा पंडाल बनाने में 15 दिन का समय लगा है दुर्गा पंडाल बनाने के लिए 15 दिन पूर्व ही दुर्गा पंडाल बनाने वाले कर्मचारी लग गए थे नवरात्रि 1 दिन पहले दुर्गा पंडाल बनकर तैयार हो गया बताया जाता है कि दुर्गा पंडाल बनाने के लिए कई शहरों से सामान मंगाना पड़ा है वहीं केदारनाथ मंदिर के कलर से मिलते-जुलते कपड़ा से पंडाल को बनाया गया है
देवरिया में बने केदारनाथ मंदिर के जैसा पंडाल में क्या है खूबी
देवरिया में बने केदारनाथ मंदिर पंडाल के मुख्य गेट पर नंदी महाराज विराजमान हैं अंदर प्रवेश करने पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है वही सामने मंच पर बंगाली शैली में बनी सिंह पर सवार मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित है वही भयानक रूप लिए रक्षा की प्रतिमा है जिस पर संहार करते मां दुर्गे का प्रतिमा बनाया गया है बाई और भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय और मां सरस्वती की प्रतिमा दाहिनी और भगवान शिव के पुत्र आदि देव गणेश और मां लक्ष्मी विराजमान ने नीचे सभी देवी देवताओं के हवन सजे हुए हैं और पंडाल में एक प्रवेश द्वार और दो निकासी द्वारा बनाया गया है पंडाल के अंदर ऐसी भी लगाई गई है,
सुबह शाम केदारनाथ पंडाल में मां दुर्गे की आरती की जाती है मोहल्ले के लोग आरती में शामिल होते हैं आसपास के गांव से भी लोग पूरे दिन केदारनाथ दुर्गा पंडाल में पहुंचकर पूजन अर्चना कर रहे हैं देवरिया में पहली बार केदारनाथ मंदिर को प्रदर्शित करते हुए दुर्गा पंडाल बना है यही वजह है कि यह पंडाल लोगों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बन गया है वही इस दुर्गा पंडाल को बनाने में गायत्री क्लब के प्रमुख के सदस्य करण यादव ,प्रदीप तिवारी, आलोक सिंह, चंद्रशेखर सिंह ,चंदन विश्वकर्मा ,सुधीर सिंह, आर्य सिंह, सत्यम सिंह ,सनी, विराट जायसवाल, अमित यादव, राजू गुप्ता, राहुल, आदि समेत 20 युवा पंडाल को तैयार कराए हैं