
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) काफी विवादों में है. पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया था. वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म पूरे राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया. इससे पहले मध्य प्रदेश में द केरला स्टोरी टैक्स फ्री की जा चुकी है. फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी गर्मागर्मी मची हुई है. आतंकी संगठन ISIS के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है.
इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
फिल्म में केरल में धर्म परिवर्तन की समस्या को उजागर किया गया है. ऐसे में फिल्म को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियां विरोध दर्जकरवा रही हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. मध्य प्रदेश में भी केरला स्टोरी टैक्स फ्री कर दी गई है. हालांकि, कुछ राज्यों में फिल्म को बैन कर देने की डिमांड की जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को “शांति भंग” की संभावना का हवाला देते हुए इसे अपने राज्य में बैन कर दिया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म के मुद्दे पर दो भागो में बंटे नजर आ रहे हैं.
CM योगी भी इस फिल्म देख सकते है
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार खत्म होने के बाद 11 या 12 मई को लोक भवन में एक विशेष स्क्रीनिंग में सीएम और मंत्रिमंडल के फिल्म देखने की संभावना है. खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं. फिल्म में केरल में 32000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन के साथ उनके आतंकी संघठन ISIS में शामिल होने की कहानी दिखा
सुदीप्त