यूपी में क्या आसमान में दिखा ट्रेन जैसी लाइट क्या है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने बताएं,

उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित अन्य जनपदों में 12 सितंबर की रात लोगों ने एक रहस्यमय लाइट देखा देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे रात में ट्रेन चलती है और दूर से उसकी लाइट दिखता है या आसमान में जिसने भी नजारा देखा देखता ही रह गया जिसको लेकर लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया लोग आसमान में इतना बड़ा लाइट देख कर हैरान हो गए जिसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है |

UP क्या आसमान में रहस्यमई नजारा की क्या है हकीकत एलन मस्क (Elone musk) के स्टर्लिंग से क्या है संबंध

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लखीमपुर खीरी और अन्य जनपदों में 12 सितंबर 2022 कि रात में आसमान में ट्रेन जैसी आकृति का लाइट लोगों को जाते हुए दिखाई दिया लोग इसे एलियन समझ रहे थे कुछ लोग बड़ी हवाई जहाज कुछ लोग सैटलाइट लेकिन ज्यादातर लोग इसको लेकर काफी टेंशन में थी कि आसमान में इतनी बड़ी क्या है एलियन तो नहीं है लेकिन हम आपको बतादे की एलन मस्क के कंपनी स्टारलिंग का इंटरनेट सेटेलाइट सोमवार की रात भारत के आसमान से होकर गुजरा एलन मस्क टेस्ला कंपनी स्टार लिंक के मालिक है एलान मास्क दुनिया का सबसे अमीर आदमी है एलान मास्क लगभग इन सेटेलाइट ओ को हर दूसरे महीने रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ते हैं इस रॉकेट में दो स्टेज होते हैं पहला स्टेज आमतौर पर लॉन्चिंग के 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आता है जबकि दूसरा स्टेज स्टारलिंग सैटलाइट को धरती की निचली कक्षा में स्थापित करता है दूसरा स्टेज कुछ समय बाद धरती पर वापस कैसे लैंडिंग करता है इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी या पंजाब में दिखाई दिया था पंजाब के लोग काफी डर गए थे लेकिन बाद में पता चला कि एनल मास्क का स्टार लिंक इंटरनेट सैटलाइट है

AD4A