spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

deoria: एसओजी देवरिया व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, लगभग 15 लाख रूपये के चोरी के सामान बरामद

को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व प्रभारी एसओजी देवरिया मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर धनौती मोड़ बाईपास कसया रोड के पास एक पिकअप संख्या यूपी.52-एटी.2248 से 03 अभियुक्तों 01-प्रिन्स यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी-उदयपुरा थाना बरियारपुर देवरिया, 02-राजकिशोर उर्फ शिब्बू पुत्र रामकरन यादव निवासी-उदयपुरा थाना बरियारपुर देवरिया, 03-विजय यादव पुत्र शिव बहादुर निवासी सीधेगौर थाना बड़हलगंज गोरखपुर, को गिरफ्तार किया गया। पिकअप वाहन से 15 बोरी दाल व काफी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामदगी के संबन्ध में अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि पिकअप से बरामद अंग्रेजी शराब 03 माह पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर बरही चौराहा जनपद गोरखपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना झंगहा गोरखपुर पर मु0अ0सं0-157ॅ/2022 धारा-380,457 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है। बरामद बीयर के संबन्ध में 02 माह पूर्व कसया रोड पिडरा चौराहे स्थित बीयर की दुकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर मु0अ0सं0-483/2022 धारा-380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, बरामद 30 पीस अंग्रेजी शराब के संबन्ध में 03 माह पूर्व पैकोली सुरौली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया गया था जिसके संबन्ध में थाना भलुअनी पर मु0अ0सं0-93/2022 380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, बरामद 18 बोतल अंग्रेजी शराब के संबन्ध में 04 माह पूर्व सुदामा चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना गोरीबाजार पर मु0अ0सं0-182/2022 धारा-380,457 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है] बरामद 31 पेटी अंग्रेजी शराब के संबन्ध में 01 माह पूर्व जनपद गोरखपुर नई बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना झंगहा गोरखपुर पर मु0अ0सं0-297/2022 धारा-380,457 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त प्रिन्स यादव की निशानदेही पर उसके घर ग्राम उदयपुरा से 55 बोरी अरहर की दाल, 4 बोरी चीनी व अन्य किराने के सामान बरामद हुए जिसके संबन्ध में 02 माह पूर्व बड़हरा चौराहा स्थित किराने की दुकान से चोरी किये थे जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-523/2022 धारा-457,380 भादंसं पंजीकृत है, बरामद टेन्ट के सामान के संबन्ध में 06 माह पूर्व हरनौठा चौराहा बरहज स्थित टेन्ट की दुकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना बरहज पर मु0अ0सं0-199/2022 धारा-457,380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, बरामद 01 अदद जनरेटर सेट के संबन्ध में 07 माह पूर्व यू0पी0 बड़ौदा बैंक कपरवार से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना बरहज पर मु0अ0सं0-49/2022 धारा-457,380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, बरामद 09 अदद सोफा छोटा-बड़ा, 01 आलमारी, 01 रेलिंग चेयर के संबन्ध में 05 माह पूर्व कतरारी चौराहा स्थित फर्निचर की दुकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-649/2022 धारा-457,380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, बरामद 01 अदद पानी का मोटर के संबन्ध में 01 वर्ष पूर्व बढ़या बुजुर्ग स्थित एक मकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-627/2021 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, बरामद 26 बोरी गेंहू के संबन्ध में 10 दिन पूर्व ग्राम बटुलही जौडोरा स्थित दुकान से चोरी किया गया था, जिसके संबन्ध में थाना रूद्रपुर पर मु0अ0सं0-335/2022 धारा-457,380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त लोहे के सामान, कपड़े, पंखा, आउटर फैन, 01 जनरेटर बड़ा सेट आदि के संबन्ध में पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों द्वारा बरामद पिकअप वाहन से घुम-घुम कर दुकानों एवं घरों में चोरी किया जाता था। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों कि गिरफ्तारी व बरामदगी से चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना झंगहा पर पंजीकृत 01 अभियोग व जनपद देवरिया के थाना कोतवाली, गौरीबाजार, भलुअनी, रूद्रपुर एवं बरहज पर पंजीकृत कुल 10 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×