Gorkhapur news: मात्र 26 महीने का वैवाहिक सफर हुआ दर्दनाक अंत मासूम चीख पड़ा

जिंदगी में कभी-कभी ऐसे समय आते हैं कि लोग उसकी कभी कल्पना भी नहीं किए होते हैं ऐसे ही एक ढाई साल का वैवाहिक जीवन का अंत हो गया इस घटना के बारे में जिसने जाना उसकी आंखों से आंसू निकल गया,

जनपद संत कबीर नगर के सरौली गांव के रहने वाले 34 साल के प्रिंस पाण्डेय शनिवार को अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रीति पाण्डेय और डेढ़ साल की बेटी लिसा के साथ गोरखपुर के बासगांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे इसी बीच एक ऐसी दर्दनाक दुर्घटना घटी जिस के बाद उनका पूरा परिवार बिखर गया,

प्रिंस पाण्डेय अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रीति पाण्डेय और डेढ़ साल की बेटी लिसा के साथ गोरखपुर के बांसगांव में स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे की गिडा क्षेत्र के दाना पानी रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हुई हादसे में उनकी मौत हो गई हादसे की बाद बच्ची लिस का रो-रो कर बुरा हाल,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ वही संत कबीर नगर की सरौली गांव के रहने वाले 34 साल के प्रिंस पाण्डेय शनिवार को अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रीति पाण्डेय और डेढ़ साल की बेटी लिस के साथ गोरखपुर के पास स्थित अपने ससुराल जा रहे थे गिडा क्षेत्र के दाना पानी रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में हुई हादसे में उनकी मौत हो गई हादसे के बाद बच्ची लिसा का रो-रो कर बुरा हाल है वही पत्नी को ले जा रहे थे ससुराल वही प्रिंस पाण्डेय संतकवीर नगर दीवानी न्यायालय में कर्मचारी थे उनकी शादी में 2021 में बांसगांव इलाके के पड़ी दामोदर गांव की प्रीति पाण्डेय के साथ हुई थी शादी दोनों की डेढ़ साल की एक बेटी है बताया जा रहा है कि ट्रक ओवर ट्रैक करते समय प्रिंस पाण्डेय का बाग ट्रक में फस गया जिसकी वजह से उनकी बाइक चपेट में आ गई और प्रिंस पाण्डेय की दर्दनाक मौत हो गई

AD4A