अब पूर्वांचल की धरती पर भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी चेन्नई रेल कारखाना से गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन पहुंच चुकी है जिसको लेकर तैयारी शुरू हो रही है आपको बता दें कि शनिवार के दोपहर वंदे भारत ट्रेन जब गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को देखने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं वंदे भारत ट्रेन का स्वागत पूरे जोरदार तरीके से किया गया वहीं लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई,
भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत है जो पहली ट्रेन बनारस से दिल्ली के बीच में चलाई गई थी अब गोरखपुर को भी यहां मिल गई है लेकिन इसका ट्रायल होना बाकी है उम्मीद लगाए जा रहा है कि सोमवार को वंदे भारत ट्रेन की ट्रायल की जाएगी और यह ट्रेन गोरखपुर अयोध्या लखनऊ प्रयागराज के बीच चलाई जाएगी,
जिसको लेकर अभी कुछ तैयारी बाकी है अभी तक ट्रेन की समय सारणी और किराया की सूची जारी नहीं किया गया है अभी सूची आनी बाकी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम गोरखपुर के गीता प्रेस और कुशीनगर में 7 जुलाई को होना है या अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं वही इस ट्रेन के आने से देवरिया कुशीनगर महाराजगंज गोरखपुर के लोगों में काफी खुशी है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन से अब कम समय में सुखद यात्रा कर सकेंगे,
वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ कितने समय में पहुंचा देगी
ज्यादातर लोगों का यह सवाल है कि वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाने में कितना समय लेगी कितना समय में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचा देगी यह बड़ा सवाल ज्यादातर लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं आपको बता दें कि नॉर्मल ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाने में 5 घंटा का समय लेती है लेकिन वंदे भारत ट्रेन मात्र 4 घंटे में लखनऊ पहुंचा देगी यही वजह है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई आप सुबह 7:00 बजे वंदे भारत से लखनऊ के लिए रवाना होंगे तो आपकी 11:00 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएंगे इस ट्रेन से आप एक दिन में लखनऊ से गोरखपुर जाकर आ सकते हैं वहीं अब रेल प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है हो सकता है कि प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करें हरी झंडी दिखाएं जिस को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सारी व्यवस्था की जा रही है प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है एक-एक आने जाने वाले व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है यहां तक की पुलिस सीसीटीवी कैमरे पर भी नजर बनाई हुई है।
वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो अभी तक अधिकारी पुष्टि नहीं किए है कि प्रधानमंत्री ही हरी झंडी दिखाएंगे लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं