spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria Wather Update: बढ़ती तापमान के बीच देवरिया के कुछ हिस्सों में धूल मिट्टी के साथ चली आधी मौसम विभाग इस दिन से होगी बारिश?

इन दिनों गर्मी का सीजन चल रहा है गर्मी से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि गर्मी इतनी बढ़ गई थी कि लोग यह चाहने लगे थे कि जल्द से जल्द बारिश आए और गर्मी से लोगों को निजात मिले देवरिया के कुछ हिस्सों में आयी आधी जिससे लोगों में राहत की सांस ली हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन धूल मिट्टी के साथ तेज हवाएं चली जिससे लोगों ने राहत की सांस ली

आपको बता दे की गर्मी इतनी बढ़ गई थी कि लोग बेहद परेशान नजर आ रहे थे ऐ सी भी काम करना बंद कर दिया था लोग यह माना रहे थे कि कहीं से तो बारिश आ जाए जिसमें मौसम की बढ़ती तापमान में कुछ गिरावट आए जिसे हम लोगों को राहत मिल सके

वहीं धूल मिट्टी के साथ तेज हवाएं चली जिससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली लोगों का कहना था कि चलो कुछ तो राहत मिली गर्मी की तापमान इस कदर बढ़ गई थी कि लोग चारों तरफ परेशान नजर आ रहे थे कुछ लोग नदी का भी सहारा लेने लगे थे

देवरिया के कुछ हिस्सों में तेज आधी के साथ धूल मिट्टी भी उड़ती हुई दिखी लोगों में एक आस जगी की क्या पता हवा रुकने के बाद कहीं बारिश हो जाए तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से तो कुछ समय के लिए राहत मिली है लेकिन लोगों का कहना है कि अगर बारिश हो जाती है तो कुछ दिनों के लिए बहुत ही बड़ी राहत मिल जाएगी

वही मौसम विभाग का कहना है की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 और 19-21 मई के बीच हल्की बारिश होगी। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Popular Articles