spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News:घर में चल रही थी शादी की तैयारी आज ही आनी थी तिलक एक पल में पसरा सन्नाटा

आपको बता दे कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और लोग चारों तरफ अपने आस-पड़ोस रिश्तेदार के यहां आना-जाना चल रहे हैं इसी तरह देवरिया के इजरही गांव में शादियों की तैयारी चल रही थी सब चीज अच्छा से चल रहा था तभी अचानक एक ऐसी घटना घटती है की एक पल में सब कुछ बिराना पड़ जाता है और एक पल में ही मातम में बदल जाता है

सदर कोतवाली क्षेत्र के मालकौली गांव के रहने वाले 4 वर्षीय कार्तिक पुत्र दीपक गुप्ता अपनी मां के साथ ननिहाल इजरही गांव में आया था जहां शाम को उसके मामा निलेश गुप्ता का तिलक कार्यक्रम था दरवाजे पर तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी इस दौरान देवरिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने मासूम को कुचल दिया और चालक बोलोरो लेकर फुलवरिया की तरफ भाग निकाल मासूम को महाराज महर्षि देवरवाह मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में लेकर पहुंचे जहां चिकित्साक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया

आप को बता दे की देवरिया जिला के इजरही गांव में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी इस दौरान एक बोलेरो ने दरवाजे पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को कुचल दिया बच्चों को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जिसके दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घर वालों ने शव देने से मना कर दिया एसडीएम श्रुति शर्मा सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने इमरजेंसी पहुंचकर समझाकर परिवार को शांत कराया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Popular Articles