WhatsApp Channel Link

Deoria news: देवरिया में एनआईए के छापा में बरामद हुआ यह संदिग्ध समान एजेंसी ले गई अपने साथ

देवरिया में मंगलवार की सुबह 5:30 पर अचानक NIA के टीम ने दस्तक दे दी इसके बाद देवरिया जनपद की खबर टीवी चैनलों पर लगातार यह प्रसारण होने लगा जिस के बाद देवरिया जनपद में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की चर्चा चारो तरफ होने लगी हर कोई यह जाना चाह रहा था कि आखिर एनआईए टीम देवरिया जनपद में क्यों आई है देवरिया जनपद में आखिर कौन ऐसा व्यक्ति है जो संदिग्ध है जिसको लेकर हर कोई एक दूसरे से सवाल पूछ रहा था लेकिन सुबह 8:00 तक लोगों को यह पता नहीं चल रहा था कि आखिर यह छापेमारी कहां हो रही है क्यों हो रही है लेकिन मीडिया के माध्यम से लोगों को यह पता चला कि देवरिया जनपद के उमा नगर निवासी डॉक्टर रामनाथ चौहान के घर एनआईए सुरक्षा एजेंसी पहुंची है इसके बाद लोग यह सोच में पड़ गए की आखिर यह लोग किसी गतिविधि में सन लिप्त हैं, जिसको लेकर अब भारत की सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा एजेंसी उनके घर पहुंच कर पूछताछ कर रही है,

मीडिया से संबंध रखने वाले लोग भी परेशान हो गए क्योंकि जिस घर में सुरक्षा एजेंसी तलाशी कर रही थी उस घर में ना तो कोई अंदर से बाहर आ पा रहा था और ना ही कोई बाहर से अंदर जा रहा था जिस वजह से ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी एनआईए की टीम ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ और तलासी करने के बाद जब घर से बाहर निकली तब लोगों को यह पता चला कि आखिर यह सुरक्षा एजेंसी देवरिया जनपद में क्यों आई थी क्या तलाश रही थी,

उमा नगर के रहने वाले डॉक्टर रामनाथ के बेटे राजेश आजाद से एनआईए की टीम 8 घंटे तक पूछताछ की साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद थी राजेश आजाद ने बताया कि वह घर पर सुबह 5:30 पर सो कर उठे तब तक घर का दरवाजा खटखटाया गया वह बाहर निकल कर देखें तो पुलिस कर्मी के साथ कुछ लोग सादे वर्दी में थे वह लोग घर में प्रवेश करना चाहते थे लेकिन राजेश आजाद ने बताया कि हमने पहले उनसे उनका परिचय जाना उन्होंने अपना परिचय बताया कि हम लोग एनआईए एजेंसी से आए हुए हैं और जांच करना है फिर राजेश आजाद बताते हैं कि हमने उनको घर में घुसने का अनुमति दिया और उन्होंने हमारे घर में घुसकर कोना-कोना तलाशी लिए साथ में हम से पूछताछ कर रहे थे, राजेश आजाद और उनके पत्नी के साथ सुरक्षा एजेंसी की टीम लगातार संवाद कर रही थी और राजेश आजाद से यह पूछ रही थी कि आप क्या कार्य करते हैं आप किस किस से मिलते हैं आपकी विचारधारा क्या है तमाम जैसी बातें पूछा जा रहा था साथ ही राजेश आजाद ने बताया कि घर में कुछ साहित्य की बुक रखी गई थी जिसे सुरक्षा एजेंसी के मेंबरों के द्वारा उसे पढ़ा गया एक-एक पन्ने को देखा गया कि उस में कुछ संदिग्ध सामान तो नहीं है घर में रखा हर एक समान को चेक किया गया चाहे वह घर का बक्सा हो या कोई अन्य सामान और टीम ने हर एक समान की जांच की,

सुरक्षा एजेंसी ने राजेश आजाद के घर से कुछ पेपर की कटिंग और साहित्य की बुक अपने साथ लेकर गई वहीं राजेश आजाद बताते हैं कि मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड और एसडी कार्ड एनआईए के टीम अपने साथ ले गई है पूरे समान की लिस्ट बनाई गई लगभग 30 से 34 समान थी और यही सील किया गया और उस को टीम अपने साथ लेकर चली गई सुरक्षा एजेंसी की टीम ने राजेश आजाद को एक नोटिस देते हुए कहा कि वह लखनऊ एनआईए की कार्यालय पर आकर मिले

राजेश आजाद बताते हैं कि आजमगढ़ के खिरिया बाग आंदोलन में अगुवाई कर रहा हु 670 एकड़ जमीन को लेकर किसानों के साथ प्रदर्शन कर राहू जिसकी वजह से मुझ पर पर यह छापेमारी की जा रही है मामला जो भी हो लेकिन अब यह एनआईए की जब फाइनल रिपोर्ट आएगा उसमें ही खुलासा होगा कि आखिर राजेश आजाद डॉ रामनाथ चौहान का परिवार के पास से जो जो संदिग्ध डायरी साहित्य बुक पेपर की कटिंग मोबाइल फोन से सुरक्षा एजेंसी को क्या-क्या मिला है ।

AD4A