Deoria news: देवरिया के इस गांव में है घने जंगल दिन में ही रहता है अंधेरा Deoria madhavpur jungle

तेजी से बढ़ती आबादी की वजह से अब जंगल लगातार कट रहे हैं वही बात की जाए तो आज जैसे कुछ वर्ष पहले बूढ़े बुजुर्ग बागवानी लगाते थे और उसका ध्यान भी रखते थे लेकिन बदलते समय में लोग पौधा नहीं लगा रहे हैं जिस वजह से पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है लेकिन देवरिया जनपद में एक ऐसा गांव है जहां अमेज़न जंगल जैसे नजारा देखने को मिलता है जंगल में दिन में ही रात जैसी नजारा देखने को मिलती है

मैं बात कर रहा हूं देवरिया जनपद की विधानसभा रामपुर कारखाना में स्थित ग्राम पंचायत माधोपुर कि जहां सरकार के द्वारा हर वर्ष लाखों पौधे लगाए जाते हैं यही वजह है कि अब धीरे-धीरे गांव जंगल में परिवर्तित हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में हवा स्वच्छ रहती है और जंगल में जाने पर काफी शकुन महसूस होता है क्योंकि चारों तरफ पौधे ही नजर आते हैं गर्मियों के समय में जंगल में ठंडा रहता है

वन विभाग के द्वारा माधोपुर के जंगल पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिस वजह से आज देवरिया का नंबर 1 वन क्षेत्र माधोपुर बन गया है यही वजह है कि हर वर्ष वृक्ष लगाओ कार्यक्रम शुरू होता है तो इसी ग्राम पंचायत से शुरू की जाती इसी वर्ष 22 जुलाई को राज्यमंत्री वह जिला अधिकारी रामपुर कारखाना के विधायक के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माधोपुर ग्राम पंचायत धीरे-धीरे स्वच्छ हो रहा है क्योंकि यहां का जंगल काफी बड़ा है और यहां पर स्वच्छ हवा मिलता है यही वजह है कि ग्राम पंचायत में ज्यादा बारिश होती है और दूर-दूर से लोग जंगल को देखने आते हैं वही इन दिनो युटुब फेसबुक शॉर्ट वीडियो रियल वीडियो बनाने के लिए भी युवा जंगल में जाते हैं और खूब वीडियो बनाते हैं जंगल देखने में बहुत खूबसूरत लगता है वहीं कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर यहां पर सरकार के द्वारा अच्छी सड़क बनवा दिया जाए तो यहां एक टूरिज्म के रूप में भी उभर सकता है क्योंकि जिस तरह से पेड़ों से भरा यह जंगल देखने में बहुत अच्छा लगता है तो लोग दूर-दूर से या जंगल देखने आएंगे क्योंकि शहरों के पास अब पेड़ पौधे नहीं बचे हैं शहर के नजदीक की जो जंगल थे वह सब कट चुके हैं वहां पर अब प्लाटिंग की जा रही है शहर में पेड़ पौधे बहुत ही कम दिखाई दे रहे हैं जिस वजह से शहरों में काफी लोग बीमार भी हो रहे हैं और लोग शांति और सुकून के लिए गांव या जंगल में कुछ पल बिताना चाहते हैं यही वजह है कि ग्रामीण सरकार की तरफ देख रहे हैं ग्राम पंचायत के जंगल में कब बैठने की सुविधा अन्य सुविधा सरकार के द्वारा कराया जाता है, अगर यहां पर सरकार चाहे तो इस गांव में जंगल में बैठने की व्यवस्था अन्य व्यवस्था कर टूरिज्म को बढ़ावा दे सकती है

पोस्ट बृजेश सिंह

AD4A