WhatsApp Channel Link

Deoria news देवरिया नॉर्मल डिलीवरी को समर्पित प्रसवोत्तर केंद्र का डीएम ने किया शुभारंभ

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला चिकित्सालय परिसर में नॉर्मल डिलीवरी को समर्पित प्रसवोत्तर इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य प्रसव को समर्पित इस केंद्र के संचालन के पश्चात नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित संस्थागत सामान्य प्रसव को प्रोत्साहन मिलेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में देवरिया नगरीय क्षेत्र में तीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रियाशील हैं। लेकिन इन केन्द्रों में प्रसव की सुविधा नहीं है। नगरीय प्रसव इकाई की स्थापना के पश्चात शहरी क्षेत्र में होने वाले सामान्य प्रसवों हेतु सुविधा प्राप्त हो जायेगी।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि केन्द्र में एक महिला चिकित्साधिकारी, एक बाल रोग विशेषज्ञ एवं चार स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है। प्रसव सेवाओं के अतिरिक्त इन केन्द्रों में प्रसव पूर्व प्रसव पूर्व सेवायें, टीकाकरण परिवार कल्याण सम्बन्धी सेवायें भी उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त इन केन्द्रों में नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाए भी नियमित रूप से प्रदान की जायेगी। इस केन्द्र में परिवार नियोजन के विभिन्न साधन जैसे निरोध, ओरल पिल्स, छाया अंतरा कॉपर-टी एवं महिला नसबन्दी की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रारम्भ में 10 बेड स्थापित किये गये है, जिन्हें आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकेगा। जटिल प्रसवों को मेडिकल कालेज आसानी से रेफर कियास जा सकेगा।

इस अवसर पर सीडीओ रवींद्र कुमार,मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार बरनवाल, सीएमएस (महिला) डॉ अल्पनारानी, सीएमएस डॉ एचके मिश्र सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

AD4A