Deoria विकास खण्ड बैतालपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरजम में आयोजित ग्राम चौपाल गॉव की समस्या, गाँव के समाधान में सीडीओ ने किया प्रतिभाग

आज विकास खण्ड – बैतालपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत – सिरजम में आयोजित ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गाँव के समाधान ) में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। चौपाल के समय खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल, सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता, ऑगनबाडी कार्यकत्री / सहायिका एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम सुनिता यादव अनुपस्थित पायी गयीं। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सुनिता यादव का आज का वेतन आहरित न करें तथा अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करें।
चौपाल में इस ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों एवं अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों का नाम पढ़कर सुनाया गया जिसमें उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। चौपाल के समय एक शिकायती पत्र प्राप्त था जिसमें शिकायतकर्ता सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा लिखित रूप में अवगत कराया गया कि चरियाव खास से सिरजम रजवाहा तक जो नहर आती है उसमें पानी ओवर फ्लो होने के कारण हम किसानों का लगभग 400 एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। चौपाल में उपस्थित राजकुमार, अवर अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया कि तत्काल नहर का पानी बन्द कराये तथा पानी की निकासी का प्रबन्ध करायें। अवर अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी० प्रा०ख० से सम्पर्क स्थापित कर आज ही पानी निकासी का प्रबन्ध करते हुए सायं तक अवगत करायें।
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा के पूरब तालाब तरफ लगभग 2 हेक्टेयर में फैले तालाब का जीर्णोद्धार हेतु अनुरोध किया गया। चौपाल में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्ययोजना में अंकित कर तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ करायें।

AD4A