WhatsApp Channel Link

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालयने रचा इतिहास, हासिल किया नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड।

आज इतिहास रचते हुए नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड हासिल किया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 3.78 स्कोर प्राप्त किया है। यह स्कोर प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। गोरखपुर विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ‘ए++
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को 4 में से कुल 3.78 सीजीपीए मिला है। गोरखपुर विश्वविद्यालय इतने अंक पाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं विशेष प्रयास से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को NAAC द्वारा A++ श्रेणी प्रदान की गयी है। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कुलपति, विश्वविद्यालय परिवार एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
डीडीयूजीयू में जश्न, अब बड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट पैनल में मिलेगी जगह।
A++ ग्रेड मिलने के बाद यूनिवर्सिटी एजुकेशनल सेक्टर में एक ब्रांड बनकर उभरेगी। इसका लाभ यहां पढ़ने और पढ़ाने वाले सभी को होगा।

17 साल के बाद जाके मिला यह उपलब्धि

इसे पहले वर्ष 2005 में नैक मूलांक में डीडीयू किया गया था तब ई++ प्लस मिला था करीब 17 साल बाद डीडीयूजीयू ने यह उपलब्धि हासिल की है यह बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है इसे पहले लखनऊ विश्व विद्यालय को मिला था

AD4A