
भारत में यौन उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है यौन उत्पीड़न में नाबालिक बच्ची महिला लड़के कोई भी हो सकता है किसी के साथ यौन उत्पीड़न देखने को मिलता है
ऐसे ही उत्पीड़न एक 15 साल की नाबालिक लड़की के साथ हुआ है सहीना दत्ता के साथ हुआ ।
सहीना दत्ता वेस्ट बंगाल की एक छोटे से शहर की रहने वाली है जिसने एक यूट्यूब चैनल जोश तक को इंटरव्यू देते हुए बताया कि मेरे साथ रिश्ते में लगने वाले मौसा ही मेरे साथ गलत किया मैं अपने मौसा से सारी बातें खुलकर बता बता तिथि मौसा जी टीचर थे इसलिए हमारे शिक्षक के बारे में सब कुछ जानते थे मैं अपने मौसा से लव लाइफ अन्य सभी बातें खुलकर बता तिथि लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि मौसा जी मुझ पर ही बुरी नजर रखते हैं एक दिन मौसा जी ने मेरे होठ को हाथों से छूते हुए बोला तुम्हारा होठ सॉफ्ट है मैं मौसा जी से कहती थी मुझे मॉडलिंग बनना है कहते थे कि तुझे अपनी थाई को बड़ा करना पड़ेगा एक दिन में रिश्तेदारी में शादी में गई हुई थी शादी में थकने के बाद हम लोग रात को सो गए थे मौसा जी मेरे बगल में आकर सो गए मैं पूरी गहरी नींद में थी तभी उन्होंने मेरे ऊपर अपना हाथ रखा मुझे लगा कि यह हाथ मौसी जी का होगा लेकिन मैं गलत थी या कुछ देर में पता चला कि यह मर्द का हाथ है तब तक मौसा जी ने मुझे अपनी तरफ खींच लिया और मेरे होंठ को चूमने लगे फिर हमने धक्का देकर उन्हें हटाया मैं उस दिन पूरी रात नहीं सोई थी सुबह मौसा जी दम नॉर्मल होकर बोले कैसी हो फिर हमने मौसा से पूछा आपने रात को मेरे साथ ऐसा क्यों किया उन्होंने माफी मांग ली थी लेकिन फिर एक बार उन्होंने इस तरह की हरकत मेरे साथ कि हम लोग फैमिली फंक्शन में थे और मैं अपनी छोटी बहन के साथ सोई थी फिर मेरे साथ मौसा जी ने वही किया जो नहीं होनी चाहिए रात को मेरे पास आकर मेरे ऊपर लेट गए और मैं डरी सहमी रही मुझे काफी दर्द हो रही थी मैं यह सभी बात अपने मम्मी पापा को डर से नहीं बताती थी कि मुझे ही डाटेंगे लेकिन मैं गलत थी जब मैं यह बात अपने मम्मी को बताई तो उन्होंने मुझे डांटा और कहा तुमने यह बात पहले क्यों नहीं बताई जिसके बाद पुलिस कंप्लेन हुई और मौसा का जेल हुआ