WhatsApp Channel Link

ब्रेकिंग न्यूज देवरिया के खुखुंदू चौराहा पर अकाशी बिजली की चपेट मे आने से क्षात्र की मौत परिवार मे मचा कोहराम

     देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खुखुन्दू मेन चौराहे पे दुर्गा मंदिर के पास उस समय अफरा तफरी मच गया। जब अकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया| आनन फानन में पहुचे स्थानीय लोगो की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। वही मृत की खबर मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि कस्बा निवासी पिंटू मद्देशिया की खुखुन्दू चौराहे पर चाय की दुकान है। उनका पुत्र कृष्णा मद्देशिया उम्र लगभग 16 वर्ष कक्षा 9 का छात्र है और अपने पिता की चाय की दुकान पर सहय।योग करता था देर शाम वो दुकान के पास तेज बारिश मे दुकान पे चाय बना रहा था तभी अकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में गया और तड़फड़ाने लगा था। आस पास के लोगो की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया जहाँ चिकित्सको ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची खुखुन्दू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया और साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है l

AD4A