WhatsApp Channel Link

Bihar news: शादी के बाद घर में चल रही थी रस्मों की तैयारी नई नवेली दुल्हन ने करा दी दूल्हा की हत्या

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें कि बिहार राज्य में एक ऐसी घटना घटी है जो सभी को हैरान कर देने वाली है आपको बता दें कि घर में शादी हुई दुल्हन घर आई रस्मो की तैयारी चल रही थी लेकिन दुल्हन ने दूल्हे की हत्या करा दी,

जिस घर के लोग खुश हैं कि उनके घर नई दुल्हन आई है अब दुल्हन घर को संभालेगी सब का ख्याल रखेगी लेकिन क्या पता था कि जिस दुल्हन पर लोगों को इतना विश्वास है भरोसा है कि वह दुल्हन हमारे वंश को आगे बढ़ाएगी वही वंश की हत्या करा दी,

पूरा मामला बिहार के गया जिले का बताया जा रहा है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार नामक शख्स की शादी 29 मई को रेवती कुमारी नाम की लड़की के साथ हुई थी जो 31 मई की देर शाम अशोक कुमार लापता हो गया 1 जून को तेज धारदार हथियार से कटी हुई उसकी लाश मिली इस मामले को लेकर गया के एसएसपी ने बुधवार को जानकारी दी है कि दुल्हन देव रेवती कुमारी का अपना मौसेरा बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध था वही मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह शादी के बाद दुल्हन ने ही अपने पति की हत्या की साजिश की है पूरी कहानी रच डाली वहीं पुलिस को 6 जून को दुल्हन के मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव का शव मिला है पुलिस मर्डर मिस्ट्री की जांच में जुटी हुई है जहां भारत में पति पत्नी सात फेरे लेते हैं सात जन्मों निभाने के लिए लेकिन जब मात्र 7 दिन से पहले ही दुल्हन पति की हत्या करा दे तो आप सोच सकते हैं कि क्या उस परिवार पर गुजरेगी जो परिवार उम्मीद लगाए रहता है कि उनकी बहू उनके घर का ख्याल रखेगी वहीं इस मामले में पुलिस अब छानबीन कर रही है हकीकत क्या है पुलिस जांच में ही पता चलेगी

AD4A