देवरिया में एक नया थाना श्रीरामपुर का आज हुआ उद्घाटन एसपी ने काटे फीता

भाटपार रानी सर्किल के नव सृजित थाना श्रीरामपुर का गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उदघाटन हुआ।मुख्य अतिथि सांसद रविंदर कुशवाहा,जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर थाना का उदघाटन किया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद रविंदर कुशवाहा ने कहा कि शासन का यह मंशा है कि पीड़ितों को त्वरित न्याय प्रदान किया जाए।मेरा विश्वास है कि यह नवसृजित थाना जनता की अपेक्षाओं व शासन की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।यहां आने वाले फरियादियों के प्रत्येक समस्याओं का समाधान होगा।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खामपार व बनकटा के कुछ गांवों को मिलाकर बना यह थाना बिहार सीमा पर अपराध रोकने में कारगर साबित होगा।अतः क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों को चाहिए कि पुलिस का सहयोग करें।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि यह नवसृजित थाना इस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा व बिहार में तस्करी रोकने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा।उन्होंने यहां तैनात प्रथम थानाध्यक्ष को बधाई दिया।वहीं थानाध्यक्ष राजू सिंह ने आए हुए अतिथियों व उच्चाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।


यहां मुख्य रूप से भाजपा के गोरखपुर मण्डल के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, सीओ प्रेमनारायण तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता धनन्जय सिंह बघेल,ब्लाक प्रमुख बिंदा सिंह कुशवाहा, डॉ शम्स परवेज,हृदयालाल शर्मा,संजय पटेल,लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, नन्हे यादव,भालचंद यादव,डॉ चंद्रप्रताप सिंह,डॉ जनार्दन सिंह,ज्ञानचन्द यादव,मुन्ना सिंह,मदन सिंह, मदन कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह,बजरंगी मिश्र,अमित पवार सिंह,हियुवा नेता सतीश यादव,अब्दुल कलाम सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे

AD4A