गोरखपुर बदायू और लखनऊ में स्थापित होने वाली पीएसी के तीन महिला वाहनों के लिए नागरिक पुलिस में सिपाही देने का निर्णय हुआ है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द 35757 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है इसके तहत नागरिक पुलिस के 26210 सिपाही भी भर्ती किए जाने हैं तय हुआ है कि नागरिक पुलिस में भर्ती होने वाले करीब 5200 महिला सिपाही में में से 2526 पीएसी की महिला वाहिनियों में भेजी जाएंगी पीएसी की महिलाओं में सिपाहियों को 3 से 5 वर्ष तक के लिए तैनात किया जाएगा
इसके बाद उनको वापस नागरिक पुलिस में भेज दिया जाएगा अपनी सेवा काल की बा की अवधि के दौरान थानों और पुलिस की विभिन्न शाखाओं में कार्य कर सकेंगी दरसल पीएसी की नियमावली में महिला सिपाहियों की भर्ती का प्रावधान नहीं है वहीं कुछ वर्षों की नौकरी के बाद उनकी फिटनेस को लेकर भी समस्या आने का संभावना के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि नागरिक पुलिस में भर्ती होने वाले 26210 सिपाहियों में 20% महिला सिपाही भी होंगी इस तरह नागरिक पुलिस की करीब 5200 महिलाओं का चयन होने के बाद उसमें से 2526 सिपाहियों का पीसी की महिला वहनियो तैनात किया जाएगा
यह 3 से 5 वर्ष की सेवा के बाद नागरिक पुलिस में वापस भेज दिए जाएंगे इस दरमियान होने वाली नई भर्तियों से दोबारा महिला सिपाहियों को चयनित कर पीएससी में भेजा जाता रहेगा गौरतलब है कि यह महिला वहनियो लखनऊ गोरखपुर और बदायू में स्थापित करने की कवायद जारी है इसके लिए मुख्यमंत्री 3600 पद सृजित करने की मंजूरी दे चुके हैं
इन पदों पर सीधी भर्ती होनी है आरक्षी नागरिक पुलिस में 26210 फायरमैन में 1007 आरक्षी पीएसी में 8540 कुल मिलाकर 35757 पद पर भर्ती जल्द होने वाली है