होली का त्यौहार जो है भारत का यह पावन त्यौहार है होली के त्यौहार में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं आप को बता दे कि रंग और उत्सव का त्यौहार होली है इस साल 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा होलिका दहन जो फाल्गुन पूर्णिमा पर 7 मार्च को मनाया जाएगा वहीं 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतिमा मानी जाती है ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे का क्या कहानी है
आखिर होली क्यों मनाई जाती है होली After all why is Holi celebrated?
होली भारत की सबसे पुरानी पर्व में से एक है यह कितना पुराना है इसके विषय में ठीक जानकारी नहीं है लेकिन इसके विषय में इतिहास पुराण हो साहित्य में अनेक कथाएं मिलती हैं इसमें कथाओं पर आधारित साहित्य और फिल्में भी अनेक दृष्टिकोण से बहुत कुछ उसमें समझाने और कहने का प्रयत्न किया गया है होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसमें लोग एक दूसरे से आपस में मिलते जुलते हैं और बताया जाता है कि असत्य पर सत्य की जीत के लिए होली का त्यौहार को मनाया जाता है अनेक साधु-संत अपना मत अलग-अलग प्रकार से देते हैं
होली के दिन यह काम नहीं करनी चाहिए This work should not be done on Holi day
1.आपको बता दें कि होली के दिन गलती से भी किसी को पैसा ना देना चाहिए और ना ही लेना चाहिए
2.होलिका दहन के दिन आपको सफेद चीजों के सेवन से बचना चाहिए ऐसा करने से शरीर में नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है होलिका दहन के दिन आपको भूल कर आम और वट पीपल की लकड़ियों को नहीं जलाना चाहिए
3.होली पर आपको किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए मां लक्ष्मी कृपा से व्यक्ति को धन लाभ होता है लेकिन होली पर अगर आप लड़ाई झगड़ा करते है तो आपको ही हानि होगी जिसमें सुखी शांति का माहौल बिगड़ जाता है ऐसी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और लक्ष्मी मां के नाराज होने से आपके शुभ आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं
- होली के दिन आपको सभी बड़ों का सम्मान करना चाहिए इस दिन अगर आप का शत्रु भी आपके घर आता है तो भी उसका अपमान ना करें आपको आदर पूर्वक अपने शत्रु का भी सम्मान करना चाहिए कि आप किसी का अपमान करो अपने घर से लौटा देंगे आपको इसके कारण दुष्प्रभाव हो सकते हैं
- होली के दिन देर तक सोने की वजह से जीवन में आलस से भर जाता है ऐसे में होली के दिन सुबह जल्दी स्नान करना चाहिए होली पर आपको सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल का अध्य देना चाहिए ऐसे करने से नारायण की कृपा प्राप्त होती है
होली के दिन इन राशियों वालो का होगा लाभ ही लाभ On the day of Holi the people of these zodiac signs will be benefited
कुंभ राशिAquarius:
होली पर शनि देव कुंभ राशि में ही उदित हो रहे हैं ऐसे में धन के मामले में आपको बंपर फायदा मिलेगा निवेश के लिए अनुकूल समय है योजनाओं में इन्वेस्ट करने से आपको लंबे समय तक धन में लाभ भी मिलेगा इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी आए के स्रोत भी बढ़ेंगे खर्चों पर जरूर लगाम लगाकर रखें कार्य को लेकर किसी पर पूर्ण रूप से भरोसा करने से बचे परिवार और दोस्तों के साथ आपका आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा
तुला राशि Libra:
तुला राशि वालों के लिए तो लाभ ही लाभ है होली पर्व की बेहद लाभदायक होने वाला आप इसमें आपकी मेहनत और कार्य की सराहना होगी अधिकारियों का साथ मिलेगा शनि के उदय में आपकी नौकरी और व्यापार में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं घर में खुशियों का आगमन होगा लंबे समय में जो नौकरी की तलाश करते हैं उन्हें जल्द सफलता मिलेगी शनिदेव को रोजाना पूजा करें
वृषभ राशि Taurus:
वृषभ राशि में शनि आप पर कई तरह के लाभ प्रदान करेंगे लंबे वक्त से जो कार्य अटका हुआ है वह शनिदेव की कृपा से पूरा होगा तरक्की की राह में आ रही है बाधाओं को नाश होगा लक्ष्य प्राप्ति में विरोध रुकावट बनेंगे लेकिन सफल नहीं हो पाए दुश्मनों की चाले विफल होंगी आप को इसमें नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है नौकरी पेशा करने वाले को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे
सिंह राशि Leo sun sign
पैसों के मामले में एक सिंह राशि वालों की किस्मत खुल जाएगी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है अलग-अलग जगहों से धन प्राप्त होगा उधार दिया धन वापस मिलेगा कार्य क्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी उच्च अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे धन बचत में कामयाब होंगे परिवार के साथ रिश्ते में सुधार आएंगे