spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

CBSE 10th Result 2022 देवरिया सलेमपुर के बच्चों का रहा शत् प्रतिशत रहा परीक्षाफल

जी.एम.एकेडमी सलेमपुर के बच्चों का रहा शत् प्रतिशत रहा परीक्षाफल
सीबीएसई के दसवीं के घोषित बोर्ड परीक्षाफल में जी.एम.एकेडमी के बच्चों का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा।
मेरिट सूची के अनुसार परीक्षाफल निम्न है–
1 अतुल कुमार -95.6%
2 अंशुमान राजपूत -94.8%
3 विकास चौहान -94.8%
4 आकाश दुबे-93.2%
5 अभिनय यादव-93.2%
6 रानी कुमारी-92.8%
7 शुभम कुशवाहा -92.4%
8 आलोक कुमार -92.4%
9 प्रियांशी गुप्ता -91.4%
10 शुभम तिवारी -90.6%
11 आरव श्रीवास्तव -90.6%
12 दिव्या मिश्रा -90%
13 चिन्मय पांडेय -90%
14 महक सिंह -90%
15 खुशी चतुर्वेदी -90%
विकास चौहान-सामाजिक विज्ञान में 100%
सभी उपस्थित टापर्स को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति में सभी छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनों को मिठाइयां खिलाकर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दिए। प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने दूरभाष के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। सभी बच्चे मिठाइयां खाकर अपने खुशी का इजहार करते दिखे।
इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार,अजय मिश्र, आशुतोष तिवारी, सुनील गुप्ता, पंकज मिश्र, सुकेश मिश्र, दीनानाथ उपाध्याय, पी.एच.मिश्र, पुरंजय कुशवाहा, अमूल्य श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×