पुलिस के यूनिफॉर्म में क्यों लगा रहता है रस्सी | Why is the rope attached to the police uniform?

भारत में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं पुलिस जब कहीं पुलिस जाती है तो उनके वर्दी में एक रस्सी लगा हुआ होता है जो कंधे पर रहता है आखिर इस रस्सी का क्या काम है क्यों पुलिस के यूनिफॉर्म में यह रस्सी लगाई जाती है जिसके बारे में लोग यह सोचते हैं आखिर इस रस्सी का क्या काम होता है आज हम आपको बताने वाले हैं कि पुलिस के यूनिफॉर्म में लगने वाली रस्सी क्यों लगाई जाती है क्या वर्दी की शोभा बढ़ाने के लिए अन्य काम है ,

पुलिस अनेकों कार्य करती है जैसे कि आपदा के समय नागरिकों की सहायता करना या अपराधियों की धरपकड़ करना यातायात सुरक्षा संभालना नेता मंत्री की सुरक्षा आम जनता की सुरक्षा यह सारी जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों पर है कभी-कभी ज्यादा शोर होने के वजह से भी पुलिस अपने साथी को आवाज नहीं लगा पाते हैं या इमरजेंसी में वह कार्य नहीं कर पाते हैं जिसका मुख्य कारण होता है यह रस्सी अगर जिन पुलिसकर्मी के पास यह रस्सी नहीं रहती है तो उसको इमरजेंसी में कंट्रोल करने में ज्यादा दिक्कत होती है ।

पुलिस के वर्दी में क्यों होती है रस्सी

पुलिस की वर्दी में रस्सी इसलिए लगाई जाती है कि उसमें सीटी बांधा जा सके अक्सर आपने देखा होगा कि जो रस्सी वर्दी में लगती है वह कंधे से होकर ऊपर वाले वर्दी के जेब में जाती है जेब में सिटी रहता है इमरजेंसी के समय पुलिस सिटी का प्रयोग करती है या आपने देखा होगा कि ट्रैफिक कंट्रोल करते समय पुलिस उस सिटी का प्रयोग करती है या इमरजेंसी के समय में यह उस सिटी को बजाया जाता है या पुलिस किसी अन्य साथी को बुलाने के लिए सिटी का प्रयोग करती हैं, पुलिस के वर्दी में लगी हर एक सामान की उनकी अपनी महत्व होती है अब आपको पता चल गया होगा कि पुलिस के वर्दी में रस्सी क्यों लगाई जाती है

AD4A