महिलाओं के अंडर गारमेंट का कलर क्यों फीका हो जाता है

अक्सर महिलाएं यह नोटिस करती हैं कि उनके अंडर गारमेंट के आगे वाले पाठ का कलर फीका हो जाता है आखिर ऐसा क्यों होता है लाज और शर्म की वजह से महिलाएं किसी से पूछती नहीं है कि क्यों उसका कलर फीका लगता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि महिलाओं के योनि के आगे अंडर गारमेंट का कलर क्यों फीका हो जाता है,

पूरी दुनिया भर में महिलाएं इस बात कोलेकर चिंतित रहती हैं लेकिन हर देश के महिला हैं शर्मीली होती हैं बहुत कुछ बातें हैं जो खुलकर नहीं बताती हैं लेकिन उनके मन में यह रहता है आखिर ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन वह सवाल नहीं पूछ पाती लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही जानकारी देने वाला हूं जो अंडर गारमेंट को लेकर है 15 साल के ऊपर लड़कियां या महिलाओं के साथ अक्सर यह घटना देखने को मिलता है जिसको लेकर एक सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है एक महिला अपने अंडर गारमेंट की वीडियो शेयर करते हुए पूछती है कि क्यों हमारी अंडर गारमेंट की आगे का कलर फीका हो जाता है,

आप सभी को मैं बता दूं कि महिला का योनी हर वक्त गीला रहता है जिस वजह से अंडर गारमेंट भी गीला हो जाता है कभी-कभी यह एक बीमारी की तरफ भी ले जाता है क्योंकि जहां नमी रहती है वहां फंगस लग जाते हैं फंगस लगने पर महिलाओं को एक भयंकर बीमारी भी हो सकती है लेकिन कुदरत ने महिला की रचना ऐसे की है फंगस लगने की बीमारी बहुत कम महिलाओं में देखने को मिलता है,

लड़कियों के अंडर गारमेंट की कलर क्यों उड़ जाती है

आपको बता दें कि लड़कियों और महिलाओं की अंडरगारमेंट का कलर इसलिए फीका होजता है कि कुदरत ने महिला की योनि को कुछ इस तरह से बनाया है उसमें से एक एसिड निकलता है जो महिलाओं को फंगस अन्य सेबिमारी से बचाता है उस एसिड की वजह से महिला की योनि के सामने अंडर गारमेंट का कलर उड़ जाता है लेकिन ज्यादातर महिला इसके बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती हैं एसिड रिलीज होने से महिलाओं के शरीर में कई बीमारियों से राहत मिलती है,

यह जानकारी इंटरनेट के द्वारा प्राप्त की गई है

AD4A