भारतीय युवाओं में इन दिनों शॉर्ट वीडियो रील देखना, रील विडियो बनाना काफी पसंद है अगर आप किसी शहर बाजार होटल रेस्टोरेंट यहां तक कि विद्यालय इंस्टिट्यूट आदि कहीं जाते हैं तो आपको युवाओं के हाथ में मोबाइल और मोबाइल में इंस्टाग्राम रील वीडियो देखते नजर आ जाएंगे लेकिन इंस्टाग्राम रील भारतीय युवाओं पर कितना बुरा असर डाल रहा है आपको अंदाजा भी नहीं होगा,
भारत की ग्रामीण संस्कृति की बात की जाए तो ऐसी संस्कृति है जो पूरे विश्व में जानी जाती है लेकिन धीरे-धीरे अब संस्कृति बदलती जा रही है क्योंकि आजकल के युवा मोबाइल इंटरनेट में इतना खो गए हैं जैसे कि मानव समुंदर के नीचे टाइटेनिक का मालवा देख तो सकते हैं लेकिन उसे निकाल नहीं सकते ऐसा ही कुछ युवाओं का हाल हो गया है भारत के लड़के लड़कियां यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे अन्य वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर वीडियो देख रहे हैं रील बना रहे हैं शार्ट वीडियो बना रहे हैं लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं है कि यह वीडियो जो देख रहे हैं और बना रहे उनकी जिंदगी के लिए कितनी खतरनाक है,
भारत की संस्कृति कैसी थी
कहां जाता है भारत का दिल ग्रामीणों में बसता है क्योंकि भारत में ज्यादातर हिस्से ग्रामीण हैं लेकिन आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपको एक साथ बड़े बुजुर्ग बैठे नहीं मिलेंगे आज से 15 साल पीछे की बात की जाए तो पीपल के पेड़ के नीचे बरगद के पेड़ के नीचे मंदिर के पास मस्जिद के पास भारत के लोग बुजुर्ग बच्चे एक साथ बैठे दिखाई देते थे लेकिन अब वह जमाना गुजर गया है पहले जब बड़े बुजुर्ग एक साथ बैठे थे तो गांव की कुछ पुरानी बातें इतिहास अन्य संस्कार भी युवाओं को मिलता था लेकिन अब वह कहीं दूर चला गया है,
इंस्टाग्राम रील शॉट वीडियो का दुष्परिणाम
इंस्टाग्राम रील शॉट वीडियो की दुष्परिणाम इतना हो गया है कि एक ही घर में मां बेटा बहन सारे रिश्ते होने के बाद भी कोई किसी से बात नहीं करता है जिसको देखो वह मोबाइल की दुनिया में गोता लगाता नजर आता है यहां तक कि खाते वक्त भी लोग मोबाइल पर ध्यान देते हैं इसी वजह से अब रिश्ते का भी कुछ खास महत्व नहीं रह गया है युवा पीढ़ी इतना बदल गया है कि उन्हें परिवार से मतलब है ना दोस्त ना ही समाज उन्हें बस रील बनाना और देखना है पसंद रील की वजह से कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो गई है कई बार खतरनाक स्टंट करते हुए दुर्घटना हो गई है जिसमें मौत हो जा रही है वहीं वीडियो देखते देखते लोग रोड क्रॉस कर रहे हैं वहां भी दुर्घटना हो जा रही है यहां तक की जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं वह भी रील के चक्कर में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं और फेल हो जा रहे हैं परीक्षा में , शॉर्ट वीडियो और इंटरनेट की लत भारत की युवाओं में ऐसा लगा है कि वह अपने मोबाइल फोन के बिना 1 घंटे तक नहीं रह सकते आप सोच सकते हैं कि कितनी बुरी बीमारी इंटरनेट और मोबाइल की युवा युवतियों में लग गईं है यहां तक कि बड़े बुजुर्ग भी अब मोबाइल के आदी हो गए हैं जिससे आंख भी खराब हो रही है दिमाग काम करना कम कर दे रहा है क्योंकि सोच मोबाइल तक ही सीमित रह रही है,
इंटरनेट अच्छी तरह से यूज कैसे करें
ऐसा नहीं है कि इंटरनेट और रील पूरी तरह से खराब है लेकिन इसमें कुछ अच्छाइयां भी है जो देखनी चाहिए इंटरनेट आज के समय में जिंदगी को आसान बना दिया है इतना आसान कि आज से 20 साल पहले लोग उसकी कल्पना भी नहीं किए थे बैंक से लेकर सड़क तक वाहन से लेकर खाने तक का सामान अब इंटरनेट पर उपलब्ध है यहां तक पहले लोग मार्ग भूल जाते थे कहीं जाना होता तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन गूगल मैप उस को आसान कर दिया अब लंबे-लंबे बैंक के कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ रहा यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग से भी लोग अपनी काम चला रहे हैं यहां तक की जो महंगी पढ़ाई होती थी बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते थे वह इंटरनेट से भी पढ़ाई कर रहे हैं इंटरनेट की यह फायदा भी है और जो युवा दूसरे तरफ डायवर्ट हो जा रहा है रील और वीडियो देखा है वह काफी नुकसानदायक है