WhatsApp Channel Link

देवरिया में आज बहनों ने विसर्जन किया नदी में पीडिया बैकुंठपुर में लगा मेला

सैकड़ों साल पुराना परंपरा आज भी पूर्वांचल में कायम है गोवर्धन पूजा के बाद कुंवारी लड़कियां घर में सुख शांति के लिए एक महीने तक पीडिया की पूजा करती हैं जिसके बाद नदी में उसका विसर्जन करती है

पीडिया किस का बनता है

पीडिया गोवर्धन पूजा में प्रयोग होने वाली गोबर से बनाई जाती है जिसका छोटा छोटा पिंड लड़कियों के द्वारा बनाया जाता है और वह एक महीने तक उस पिंड का लड़कियां पूजा करती हैं नित्य शाम को पूजा के बाद भक्ति गाना गाती हैं जो परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है यह पर्व उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार राज्यों में ज्यादातर मनाया जाता है जिसका पौराणिक मान्यता है कि बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए सब करती हैं

आज बैकुंठपुर पीडिया मेला में हजारों की संख्या में पहुंची लड़कियों ने छोटी गंडक नदी में पिंडी का विसर्जन की और मेला का आनंद लिया बरियारपुर थाने की पुलिस लड़कियों के सुरक्षा के लिए मौजूद रही बैकुंठपुर में यह मेला हर वर्ष लगता है जहां 10 गांव से ज्यादा की लड़कियां आती हैं इस मेला में डीजे की धुन पर झूमते हुए मेला स्थान पर पहुंचे जहां पीडिया के विसर्जन उपरांत अपनी व्रत तोड़ी ।
यह पर्व लड़कियों के पर्व के नाम से जाना जाता है

AD4A