salempur news: देवेंद्र पाठकजी की दिव्य भजन संध्या संपन्न

प्रोजेक्ट सारथी के संयोजक अंशुमाली द्विवेदी ने अपनी माताजी स्व श्रीमती रितु द्विवेदी के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या का आयोजन उन्होंने ग्राम इटहुरा हजाम स्थित अपने पैतृक निवास पर किया जिसमे देवरिया जनपद के हज़ारों लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अवधरत्न से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य देवेंद्र जी महाराज, दशरथ गद्दी अयोध्या, ने अपने भजनों से श्रोताओं को मत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चली इस भजन संध्या में जिले के गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की। ज़िला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा (शाका बाबा), रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के भाई गुड्डन कुशवाहा, बारीपुर मठ के महंत, मनमोहन मिश्रा जी के नेतृत्व में देवरिया नगर के लगभग १५ पार्षद, २५ से अधिक गावों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अखिलेश्वर जी तथा स्वयं सेवक व्यास मुनि पांडेय जी इत्यादि ने भी भजन संध्या का आनंद लिया। पूज्य देवेंद्र जी महाराज के भजनों ने ऐसा समा बाँध रखा था कि हर कोई राम नाम की धुन में लीन हो गया।
भजन संध्या में अंशुमाली द्विवेदी, उनके पिता पूर्व आई ए एस कॅप्टन संतोष द्विवेदी, चाचा अशोक द्विवेदी, के पी द्विवेदी, सुनील केडिया, संजय केडिया, अंकित, अर्पित, मानवेन्द्र मिश्रा, डॉ सुनील कुशवाहा, प्रधान मन्नु मिश्रा, जिला सहकार्यवाह करुणेश जी ने आमंत्रित गण्यमान्य अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अंशुमाली ने बताया की उनकी स्वर्गीय माताजी को भजन बहुत पसंद थे, और वे जहां भी होंगी, इन भजनों को सुन कर प्रसन्न होंगी। वो अपनी माताजी की स्मृतियों को याद कर भावुक हो गये।
अंशुमाली अपने स्टार्टअप कृषिका के माध्यम से किसानो के विकास एवं उनको जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर ले जाने के लिए कार्यरत हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रोजेक्ट सारथी को भी शुरू किया जो देवरिया जनपद में सामाजिक कार्य कर रही है।

संध्या संपन्न

प्रोजेक्ट सारथी के संयोजक अंशुमाली द्विवेदी ने अपनी माताजी स्व श्रीमती रितु द्विवेदी के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया। भजन संध्या का आयोजन उन्होंने ग्राम इटहुरा हजाम स्थित अपने पैतृक निवास पर किया जिसमे देवरिया जनपद के हज़ारों लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अवधरत्न से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य देवेंद्र जी महाराज, दशरथ गद्दी अयोध्या, ने अपने भजनों से श्रोताओं को मत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चली इस भजन संध्या में जिले के गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की। ज़िला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा (शाका बाबा), रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के भाई गुड्डन कुशवाहा, बारीपुर मठ के महंत, मनमोहन मिश्रा जी के नेतृत्व में देवरिया नगर के लगभग १५ पार्षद, २५ से अधिक गावों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अखिलेश्वर जी तथा स्वयं सेवक व्यास मुनि पांडेय जी इत्यादि ने भी भजन संध्या का आनंद लिया। पूज्य देवेंद्र जी महाराज के भजनों ने ऐसा समा बाँध रखा था कि हर कोई राम नाम की धुन में लीन हो गया।
भजन संध्या में अंशुमाली द्विवेदी, उनके पिता पूर्व आई ए एस कॅप्टन संतोष द्विवेदी, चाचा अशोक द्विवेदी, के पी द्विवेदी, सुनील केडिया, संजय केडिया, अंकित, अर्पित, मानवेन्द्र मिश्रा, डॉ सुनील कुशवाहा, प्रधान मन्नु मिश्रा, जिला सहकार्यवाह करुणेश जी ने आमंत्रित गण्यमान्य अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अंशुमाली ने बताया की उनकी स्वर्गीय माताजी को भजन बहुत पसंद थे, और वे जहां भी होंगी, इन भजनों को सुन कर प्रसन्न होंगी। वो अपनी माताजी की स्मृतियों को याद कर भावुक हो गये।
अंशुमाली अपने स्टार्टअप कृषिका के माध्यम से किसानो के विकास एवं उनको जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर ले जाने के लिए कार्यरत हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रोजेक्ट सारथी को भी शुरू किया जो देवरिया जनपद में सामाजिक कार्य कर रही है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×