WhatsApp Channel Link

Deoria News: थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोरों व शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 05 मोटरसाइकिल एवं देशी शराब बरामद किया गया।


      आज दिनांक 02.09.2023 को थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा चकिया कोठी चेक पोस्ट के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्तों 01.अनिल कुमार उर्फ सुमित कुमार पुत्र सुचिन्द्र सिंह नि0ग्राम-पण्डितपुरा (बरही बगहवा) थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार 02.राणा प्रताप राम पुत्र सूरत राम निवासी-डोमनपुर लाभीचैर थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक बोरे में कुल 50 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद किया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर यूपी.52.एवी.5750 के संबन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.08.2023 को घाटी खास गांव से चोरी किया गया था, जांच से उक्त मोटरसाइकिल के चोरी के संबन्ध में थाना भटनी पर मु0अ0सं0-228/2023 धारा-379 भादंसं व 179(1) एमवी ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को बेच देते हैं तथा उससे शराब की तस्करी करते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर झरही पुल के पास नदी किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया, जिसके संबन्ध में जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामदगी को कब्जे में लेते हुए  थाना श्रीरामपुर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.अनिल कुमार उर्फ सुमित कुमार पुत्र सुचिन्द्र सिंह नि0ग्राम-पण्डितपुरा (बरही बगहवा) थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार
02.राणा प्रताप राम पुत्र सूरत राम निवासी-डोमनपुर लाभीचैर थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1.काण्ड संख्या -774/2023 धारा 30 ए बिहार आबकारी अधि0 थाना उत्पाद जिला गोपालगंज बिहार
2.मु0अ0स0-138/2023 धारा 379भा0द0वि0व 179(1)एमवी एक्ट थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
3.मु0अ0स0-228/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व 179(1)एमवीएक्ट थाना भटनी जनपद देवरिया
4.मु0अ0स0-160/2023 धारा 41/411/473 भा0द0वि0 थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री दीपक सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
2.हे0का0 सुभाष सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
03.हे0का0 मनीष राय थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
04.हे0का0 बृजेश विश्वकर्मा थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
05.का0 अमृतेश सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया

AD4A