spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

राष्ट्रपति की हुई मौत शोक में डूबा पूरा देश | President’s death mourns the whole country

भारत-पाकिस्तान भले ही कश्मीर के लिए आमने-सामने हो लेकिन पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद भारत के नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की आज इंतकाल हो गया है जिसके बाद पाकिस्तान में शोक की लहर दौड़ गई है पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह खबर सामने आई है मुशर्रफ लंबे समय से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे जिनका दुबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था वही आज यह सूचना मिली कि उनकी इंतकाल हो गई है पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली मुशर्रफ अमाईलाईडोसिस से जूझ रहे थे उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक बयान में कहा गया था कि वह बेहद कठिन अवस्था से गुजर रहे हैं जहां से रिकवर संभव नहीं है ।

परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुआ था 1947 में भारत के बटवारा के कुछ दिन पहले उनके परिवार पाकिस्तान जाने का फैसला किया उनके पिता पाकिस्तान सरकार में काम करते थे साल 1998 में परवेज मुशर्रफ जनरल बने उन्हें भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की साजिश रची लेकिन भारत के बहादुर सैनिकों ने उनकी हर चाल पर पानी फेर दिया ।

परवेज मुशर्रफ 1999 से 2008 तक पाकिस्तान शासन करने वाले 79 वर्षीय जनरल मुशर्रफ पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था 2019 में संविधान को निलंबित करने के लिए मौत की सजा दी गई थी ।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×