देवरिया जनपद में हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है कलयुग के फूफा ने अपने ही भतीजे को उतारा मौत के घाट पूरा मामला देवरिया जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के बीकरुआ गांव के रहने वाले रामसूरत यादव राजगीर यादव का हैं जिनका बेटा रोशन यादव 14 वर्ष अचानक घर से निकल गया घरवालों को लगा कि कहीं घूमने गया है शाम तक चल आएगा लेकिन जब घर नहीं आया बेटा तो घर वाले परेशान होकर आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की काफी खोजबीन किया लेकिन रोशन के नही मिला घरवाले प्रसान होकर एकौना थाना पर पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाया रामसूरत के मोबाइल पर एक फोन और मैसेज आया जिसमें 1 लाख की फिरौती मांगी गई थी पिता रामसूरत ने यह जानकारी पुलिस को दी परिजनों की शक पर पुलिस ने एक रिश्तेदारों को हिरासत लिया पूछताछ किया | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार सौदागर यादव और उनका पुत्र धर्मेंद्र यादव दोनों ने अपराध कबूल कर लिया दोनों आरोपियों ने बताया की रोशन को फोन देने के बहाने फोन कर हमने गांव के बाहर बुलाया था जिसके बाद रोशन की हत्या कर नगवा गांव के पास झाड़ियों में शव छिपा दिया ।
मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों के अनुसार आरोपी फूफा अपने गांव की जमीन जायदाद बेचकर ज्यादा समय से रोशन के घर रहता था अवैध संबंध और भूमि बेचने को लेकर रोशन अपने फूफा को अक्सर ताना मारता था इसी वजह से फूफा ने रोशन को बेटे के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की ठान ली और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक देवरिया शंकर शर्मा ने बताएं की अपहरण कर किशोर की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है