WhatsApp Channel Link

अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा आज राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। kushinagr news

अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा द्वारा आज राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान ए0 डी0 एम0 द्वारा हरका रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक ब्लॉक, डायरेक्टर रेजिडेंस, मल्टी परपज हॉल, तथा रविन्द्र नगर धूस स्थित हॉस्पिटल व नर्स हॉस्टल का सघन भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान मेडिकल कॉलेज विंग के निर्माण एजेंसी पी एस पी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र दत्ता, स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश चौबे, तथा रविन्द्र नगर धूस स्थित हॉस्पिटल एवं नर्स हॉस्टल के प्रोजेक्ट मैनेजर ओ पी वर्मा समेत निर्माण से जुड़े पी एस पी प्रोजेक्ट लिमिटेड के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।

निरीक्षण दौरान यह पता चला कि मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक जिसमें G+7 में संपूर्ण फाउंडेशन पूर्ण होकर शटरिंग का कार्य चल रहा है। 70% स्लैब का कार्य ग्राउंड फ्लोर में पूर्ण हो गया है । उक्त कार्य हेतु वर्तमान में 310 कर्मचारी कार्य पर लगे हुए हैं। डायरेक्टर रेसिडेंस में प्लिंथ लेवल का कार्य पूर्ण हो गया है तथा मल्टीपरपज हॉल में ग्राउंड में पानी भर गया है जिससे वहां का कार्य बंद है।

प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा संपूर्ण कार्य मार्च 2023 में पूर्ण होने की प्रत्याशा व्यक्त की गयी है।

रविंद्र नगर स्थित हॉस्पिटल G+8 में फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है फाउंडेशन के चारों ओर रिटेनिंग दीवाल पर कार्य चल रहा है। नर्स हॉस्टल में G+2 में लेंटर पड़ गया है इसे G+ 5 बनाया जाना है, जिसमें 50 नर्स की क्षमता का हॉस्टल रहेगा।

अपर जिलाधिकारी ने दोनों प्रोजेक्ट मैनेजर को प्रत्येक महीने में दिए गए लक्ष्य अनुसार मजबूती व ससमय कार्य करने के निर्देश दिए। विदित है कि पी एस पी प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया गया है।

AD4A