देवरिया पुलिस की मदद से पांच शादी टूटने से बच गए deoria news

देवरिया पुलिस की मदद से पांच शादी टूटने से बच गए deoria news

को महिला एच्छिक ब्यूरो/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पुलिस लाइन्स जनपद देवरिया में थाना कोतवाली से आये 02, थाना गौरीबाजार से आये 01, थाना रूद्रपुर से आये 01, थाना बरियारपुर से आये 01 पारिवारिक विवादों के मामले का प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अर्चना सिंह महिला आरक्षी वर्तिका दूबे व म0का0 अनुपम पटेल महिला एच्छिक ब्यूरो/परिवार परामर्श केन्द्र एवं कांउसलर श्रीमती सुमन पाण्डेय द्वारा काउन्सलिंग कर अथक प्रयास के बाद उन्हें समझा कर 05 जोड़ों क्रमशः 01.रीतू चौहान पत्नी राकेश चौहान निवासी भटौली बुजुर्ग थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया 02.सलोनी पत्नी शैलेष मद्धेशिया निवासी बैकुण्ठपुर थाना बरियारपुर जनपद देवरिया 03.सुमन सिंह पत्नी ऋषिकेश सिंह निवासी धमऊर परशुराम पिपराचन्द्रभान थाना कोतवाली देवरिया, 04.संध्या देवी पत्नी विजय प्रसाद निवासी जोकहां खास छावनी थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया 05.मीरा पत्नी बलेन्दर निवासी परसिया भण्डारी थाना कोतवाली जनपद देवरिया द्वारा अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को राजी हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक देवरिया के इस प्रयास से अब तक महिला एच्छिक ब्यूरो/परिवार परामर्श केन्द्र देवरिया द्वारा सैकड़ो पति-पत्नि के जोड़ों को मिलाने का पुनीत कार्य किया गया है । जिसकी जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

AD4A