Pathardeva Deoria News: जमशेदपुर की लड़की को देवरिया के लड़के से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार लड़की ने लगाई दुष्कर्म कर शादी न करने का आरोप पहुंची देवरिया

सोशल मीडिया के दौड़ में आजकल कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो पहले लोग कल्पना भी नहीं किए थे इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया साइड से यूवक युवतियों को हो जा रहा है प्यार यहां तक की पब जी गेम से भी प्यार होने की कई घटना सामने आई है आज हम बात करने वाले हैं देवरिया जनपद के एक युवक को जमशेदपुर के रहने वाली एक लड़की से इंस्टाग्राम से कैसे हुई प्यार क्यों युवती आई देवरिया

देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बे में झारखंड के जमशेदपुर से पहुंची एक युवती ने आरोप लगाई कि एक युवक इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया और हम दोनो में बात चीत होने लगी धीरे धीरे प्यार हो गया जिसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाया लेकिन अब शादी करने से इनकार कर रहा है ,

बताया जा रहा है कि युवक पथरदेवा का रहने वाला है युवक तीन वर्ष पूर्व जमशेदपुर में काम करने के लिए गया वहां कार्य कर रहा था इसी दौरान इंस्टाग्राम के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई देखते ही देखते दोनों दोस्ती से प्यार में बदल गई,

जमशेदपुर से देवरिया पहुंची युवती ने आरोप लगाई की इसी बीच युवक शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा इसके बाद वह एक बार गर्भवती भी हो गई लेकिन युवक के द्वारा उसका गर्भपात करवा दिया गया जमशेदपुर से आई युवती का कहना है कि जब शादी करने के बात कहीं तो युवक शादी कर ने से इनकार कर दिया इसके बाद यूवक ने युवती से बात करना और मिलना जुलना बंद कर दिया युवती को लगा कि उसका प्रेमी उसे धोखा दे रहा है वह बुधवार को युवक की तलाश करते हुए देवरिया जनपद के युवक के गांव पथरदेवा यूवक के घर पहुंच गई घर वाले ने घर में रखने से इनकार कर दिए परेशान होकर युवती
पथरदेवा पुलिस चौकी पर पहुंच गई आपने साथ हुई घटाना को बताई युवती ने कही की युवक शादी के झांसा देकर हमारे साथ कई वर्षों तक यौन शोषण किया है, इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

AD4A