Nepal Tourist Palace: भारत के जवान लड़के क्यों जाते हैं नेपाल हुआ बड़ा खुलासा

दुनिया में सबसे ज्यादा कहीं भारतीय जाते हैं तो वह है भारत का पड़ोसी देश नेपाल हर वर्ष 10 लाख से ज्यादा लोग नेपाल घूमने जाते हैं जिसमें ज्यादातर जवान लड़के होते हैं जो नेपाल घूमने जाते आखिर क्या कारण है क्यों जवान लड़के नेपाल जाते हैं जिसके बारे में कुछ लोग खुलकर बात नहीं करते हैं लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि भारत से हर वर्ष लाखों युवाओं नेपाल जाने का उनका मकसद क्या होता है,

बात की जाए नेपाल जाने की तो नेपाल जाने के लिए भारतीयों को वीजा पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है केवल अपना पहचान पत्र दिखाकर भारत के लोग नेपाल में जा सकते हैं और नेपाल के लोग भारत में आ सकते हैं जिसका बड़ा फायदा नेपाल को मिलता है क्योंकि नेपाल एक छोटा देश और गरीब देश है जहां पर महंगाई चरम पर है और भारत में आकर नेपाली रोजगार करते हैं वहीं भारतीय नेपाल में ज्यादा घुमाने मजा करने जाते हैं,

नेपाल जा रहे हैं कुछ युवाओं का कहना है कि हम लोग नेपाल घूमने के लिए जाते हैं क्योंकि नेपाल में खूब सूरत नजारा देखने को मिलता है नेपाल पहाड़ों का देश है जहां पहाड़ी सभ्यता को करीब से देखने को मिलता है वही नेपाल में कई टूरिस्ट पैलेस है जहां जाना काफी सुखद महसूस होता है ,

भारत के टूरीस सबसे ज्यादा पोखरा क्यों जाते हैं

भारत के ज्यादातर टूरिस्ट नेपाल के काठमांडू और पोखरा में जाना पसंद करते हैं इसके पीछे बहुत बड़ा राज छुपा हुआ है ज्यादातर युवा पोखरा और नेपाल के काठमांडू में मसाज कराने जाते हैं क्योंकि नेपाल में सस्ते में ही मसाज हो जाता है और नेपाल घूम भी लेते हैं नेपाल की पोखरा शहर प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है जहां झरना झील ऊंचे ऊंचे पर्वत श्रृंखला देखने को मिलता है जो सुखद अनुभव कराता है वहीं युवाओं का कहना है कि यहां पर नेपाल की पहाड़ी लड़कियां भी काफी खूबसूरत होती हैं जिसे देखना एक अलग अनुभव होता है पोखरा की बात की जाए तो पोखरा में जाने के लिए आप बस से भी जा सकते हैं एरोप्लेन से भी जा सकते हैं,

नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी कुछ ऐसे टूरिस्ट पैलेस हैं जो भारतीय हर वर्ष वहां जाकर छुट्टियां बिताते हैं नेपाल के काठमांडू की मौसम की बात की जाए तो मौसम काफी ठंडा रहता है बरसात के समय काठमांडू देखने लायक होता है हरी-भरी पहाड़ियां और चारों तरफ मंदिर चर्च आदि आपको देखने को मिल जाएगा बौद्ध मंदिर भी नेपाल के काठमांडू शहर में स्थित है नेपाल के काठमांडू से भोला मंदिर से पूरी काठमांडू को देखने का एक अलग आनंद आता है वही बात की जाए काठमांडू मैं चंद्र गिरी पर्वत जो काफी ऊंचा है टूरिस्ट पैलेस में से एक है जहां भारतीय युवा जाना पसंद करते हैं यह रोपबे कार चलती है चंद्र गिरी पर्वत पर जाने के लिए भारतीयों को ₹500 का टिकट लेना पड़ता है फिर वह रोपबे से चंद गिरी पर्वत पर पहुंचकर अलग दुनिया का अनुभव करते हैं,

ट्रेन से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए भी सुविधा है लेकिन सीमित सुविधा है क्योंकि नेपाल ट्रेन से जाने वाले लोगों को मात्र जनकपुर तक जाने की सुविधा होती है सीता माता की नगरी जनकपुर तक जय नगर रेलवे स्टेसन से ट्रेन पकड़ कर जा सकते हैं वही नेपाली लोगों का कहना है कि भारतीय लोग नेपाल में पैसा खर्च करने आते हैं और यहां समय बिताते हैं वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नेपाल ने भारत के युवा नेपाल के रेड लाइट एरिया में भी जाते हैं जहां नेपाली महिलाओं से संबंध बनाते हैं लेकिन बदलते समय में नेपाल में यह सब धीरे-धीरे खत्म हो गया है नेपाल सरकार अवैध धंधों पर रोक लगा दी है

AD4A