Nepal News:राजा देवी मंदिर में एक साथ दी गई 15000 बकरों की बाली बना इतिहास

भारत में पर्व को लेकर तमाम तरह का रीति रिवाज है लेकिन आज में बात करने वाला हूं भारत के पड़ोसी देश नेपाल की जहां पर एक साथ 15000 बकरों की बली दे दी गई,

नेपाल के जनकपुर शहर में स्थित राजा देवी मंदिर इसलिए सुर्खियों में आ गया है क्योंकि यहां पर एक साथ 15000 बकरों की बलि दे दी गई आपको बता दे की राजा देवी मंदिर में दसई उत्सव के आठवां नवा दिन भारत और नेपाल के हजारों लोगों ने 15000 से ज्यादा बकरा लेकर पहुंचे जहां पर सभी बकरों की बाली दे दिया गया ,

राजा देवी मंदिर के पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी 10 दिवसीय उत्सव है जिसमें पूरे नेपाल में देवी दुर्गा की आराधना के लिए मनाया जाता है और विजयदशमी इस उत्सव का अंतिम दिन होता है उत्सव का आठवां और नौवां दिन अष्टमी और नवमी के रूप में मनाया जाता है, कहा जाता है कि इसी दोनों दिन में बकरों की बाली दी जाती है ।

भारत में भी कई ऐसे मंदिर है जहां पर पहले इसी तरह का बकरों का बाली दिया जाता था लेकिन अब भारत सरकार के द्वारा इस पर रोक लगा दिया गया है जहां बकरों की बाली नहीं दी जाती है,

नेपाल के जनकपुर शहर के राजा देवी मंदिर में रात भर बकरों की बलि दी गई जिसमें बताया जा रहा है कि कल 150251 बकरों की बली दी गई है, इस उत्सव को मानने के लिए भारत के कई राज्यों से लोग नेपाल पहुंचे जहां अपने साथ बकरा को लेकर पहुंचे थे और नेपाल में यह उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है |

AD4A