इस समय मौसमी फलों का सीजन चल रहा है चाहे तरबूज हो या खरबूज हो आम हो नाशपाती हो सभी फल इस समय मिल रहे हैं मैं बात करूं बिहार के मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा पैदा होने वाला लीची की तो यह उत्तर प्रदेश में धूम मचा रहा है लीची उत्तर प्रदेश के लोगों को खूब पसंद है लेकिन बाजार में लीची की कीमत बहुत ज्यादा हो गई है जिस वजह से लोगों को खरीदना काफी मुश्किल हो गया है जेब ढीली करना पड़ रहा है
मैं बात करूं उत्तर प्रदेश के लखनऊ गोरखपुर आजमगढ़ बलिया कुशीनगर देवरिया सीतापुर महाराजगंज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में बिहार की लीची खूब बिक रही है लीची का स्वाद ही कुछ ऐसा होता है कि देखकर ही मुंह से पानी निकल जाती है वही लीची की बात की जाए तो देखने में ही इतना खूबसूरत लगता है कि हर कोई इसे खाना चाहता है लेकिन बात करूं इसकी कीमत की तो फिलहाल उत्तर प्रदेश में लीची की कीमत ₹90 से ₹100 किलो है
जिस वजह से लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है वही लीची खाने से हेल्थ के लिए भी सही होता है लीची खाने से गैस कम बनती है लीची का स्वाद ही अलग होता है लीची ज्यादा भी नहीं खानी चाहिए क्योंकि ज्यादा खाने से नुकसान दायक होता है मधुमेह बीमारी जिनको है वह लीची कम मात्रा में खाएं तो ही फायदा है नहीं तो नुकसान भी हो सकता है छोटे बच्चों को भी लिची ज्यादा नहीं देनी चाहिए कुछ साल पहले बिहार में भी इस तरह का घटना देखने को मिला था ज्यादा लीची खाने की वजह से बच्चों में एक बीमारी हो गई थी चमकी नामक बीमारी बच्चों में तेजी से फैल गईं थी लेकिन मौसमी फल की बात की जाए तो लीची, आम देख कर ही जीभ से पानी आ जाता है वही उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में ठेला खोमचा मॉल आदि जगहों पर आपको बिकता नजर आ रहा है आपको बता दें लीची की खेती सबसे ज्यादा बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जनपद में की जाती है जहां से पूरे उत्तर प्रदेश में लिची की सप्लाई होती है तब आपके घरों तक पहुंचता है