WhatsApp Channel Link

भारत की सबसे महंगी 3 ट्रेन 5 से 40 लाख तक किराया सुविधा फाइव स्टार होटल वाली इस रूट पर चलती है

दुनिया में आपने बहुत सारे होटल के नाम सुने होंगे फाइव स्टार वाले लेकिन भारत में 3 ऐसी ट्रेन है जो 5 स्टार होटल से भी अच्छी हैं जिसमें राजमहल जैसा फील होता है अंदर से देखने पर ऐसा लगता है कि मानव ट्रेन नहीं कोई राजमहल हो जिसे दुनिया का नंबर वन लग्जरियस ट्रेन कहा जाता है इस ट्रेन में घूमना हर एक भारतीय का सपना होता है लेकिन किराया ज्यादा होने की वजह से आम आदमी इस ट्रेन के बारे में केवल सोच सकता है यात्रा नहीं कर सकता,

पहला ट्रेन है महाराजा एक्सप्रेस (maharaja express)जैसा ट्रेन का नाम है वैसा काम भी है यह ट्रेन लग्जरी है और इस में यात्रा करने पर काफी सुविधा भी होती है लेकिन भारत के इस ट्रेन की किराया सुनकर आप सन्न रह जाएंगे जितना ट्रेन की किराया है उतने में एक आप अच्छे कार खरीद सकते हैं महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया सबसे कम पैकेज वाला 5,41,223 रूपये है और इसी ट्रेन का दूसरा प्रेसीडेंशियल साइड की किराया 37,93,482 है जो इस ट्रेन का सबसे महंगा किराया है

महाराजा ट्रेन एक्सप्रेस में क्या है सुविधाएं । What are the facilities in Maharaja Train Express

महाराजा एक्सप्रेस में आपको वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो एक फाइव स्टार होटल में आपको मिलता है इस ट्रेन में आपको एक बड़ा सा डाइनिंग रूम बार लाउंज एलईडी टीवी और ट्रेन में इंटरनेट की सुविधा बैडरूम लग्जरी बाथरूम जिम आदि सुविधा उपलब्ध है इस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को यह पता ही नहीं चल पाता है कि वह किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं या किसी चलने वाले राजमहल में बैठे हैं यह ट्रेन राजधानी दिल्ली से आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, व मुंबई तक जाती है,

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन Palace On Wheels Train

यह ट्रेन भी भारत का सबसे लग्जरी ट्रेन है इस ट्रेन में आपको चलते हुए आपको ऐसा प्रतीत होगा कि हम भारत नहीं अन्य किसी देश के ट्रेन में बैठे हैं जिस ट्रेन उस देश के राजा के लिए बनाया गया हो पैलेस ऑन व्हील्स या ट्रेन दुनिया का नंबर वन लग्जरी ट्रेन है इसमें दुनिया की सारी सुविधाएं मौजूद हैं इसमें आपको दो डायनिंग रूम रेस्तरां बार और सैलून बेडरूम वाईफाई जिम रेस्टोरेंट आदि सारी सुविधाएं आपको मिलेंगे लेकिन इस ट्रेन का किराया इतना महंगा है कि आप इसमें यात्रा करने से पहले 10 बार सोचेंगे 5,23,600 से शुरू होता है और 9,42,480, रूपये तक है , या ट्रेन आपको भारत के इन जगहों के दर्शन कराएगी राजधानी दिल्ली से चलते हुए आगरा भरतपुर जोधपुर जैसलमेर उदयपुर चित्तौड़गढ़ सवाई माधोपुर जयपुर इन जगह का यह ट्रेन दर्शन कराती है

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स Royal Rajasthan On Wheels

यह ट्रेन लग्जरी ट्रेन है जिसमें यात्रा करना आम आदमी को एक सपना की तरह लगता है लेकिन इस ट्रेन में किराया कुछ कम है जिस वजह से ज्यादातर लोग इस ट्रेन में सफर करते हैं रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स या ट्रेन भारतीय रेलवे के द्वारा संचालित किया जाता है जो राजस्थान के पर्यटन स्थलों का दर्शन कराती है जैसे इसका नाम है राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स ट्रेन यह ट्रेन आपको राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश के स्थानों का दर्शन कराती है इस ट्रेन की किराया की बात की जाए तो 3,63,300 रुपए से सुरु होता है और इस ट्रेन की सबसे महंगी किराया 7,56,000 रूपये है ,

यह ट्रेन आपको राजस्थान के पर्यटन , जोधपुर चित्तौड़गढ़ उदयपुर रणथम्भोर जयपुर, इसके साथ ही आपको उत्तर प्रदेश के आगरा वाराणसी का दर्शन कराती है, इस ट्रेन में भी सारी सुविधाएं होटल जैसी है ।

AD4A