Gorkhapur news: आज से गोरखपुर के रामगढ़ ताल में चलेगा डबल डेकर क्रूज किराया होगा इतना यह है सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर लगातार बदल रहा है गोरखपुर में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है गोरखपुर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गोरखपुर में अन्य कई कार्य किए गए हैं जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गोरखपुर की तस्वीर बदल गई है अब गोरखपुर रामगढ़ ताल के सुंदरीकरण के बाद इसमें डबल डेकर क्रूज भी चलेंगे जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षण करेगा,

उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में भी गंगा की लहरों पर चलती है क्रूज काशी में क्रूज का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं लेकिन अब पूर्वांचल के लोगों को काशी नहीं जाना पड़ेगा उनके गोरखपुर में ही लग्जरी क्रूज तैयार हो गया है,

गोरखपुर में घूमने के लिए क्या-क्या है,

योगी आदित्यनाथ जैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने गोरखपुर तेजी से बदल गया यहां तक की उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भी एकदम चुस्त तंदुरुस्त हो गया है लेकिन गोरखपुर में जिस तरह में योगी आदित्यनाथ के द्वारा चिड़ियाघर का निर्माण कराया गया म्यूजियम का निर्माण कराया गया जो रामगढ़ ताल दिखने में एकदम गंदा दिखता था उसमें कोई पैर भी नहीं रखना चाहता था लेकिन अब वही रामगढ़ ताल अपनी खूबसूरती की वजह से पहचाना जा रहा है रामगढ़ ताल को सुंदर बनाया गया उसके चारों तरफ लोगों को बैठने घूमने के लिए बनाया गया जो गोरखपुर की वह पहचान बन गई है वही गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर्यटकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है,

अब गोरखपुर रामगढ़ ताल में क्रूज उतरने के लिए एकदम तैयार हो गया है आज रामगढ़ ताल में क्रूज को उतार कर ट्रायल किया जाएगा वही रिपोर्ट के अनुसार डबल डेकर क्रूज के संचालक ने इसकी ट्रायल की तैयारी पूरी कर ली है आज 25 सितंबर को इसकी ट्रायल के लिए रामगढ़ ताल में उतरा जाएगा ट्रायल के बाद इसे पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा पिछले कई महीने से क्रूज रामगढ़ ताल के किनारे ही तैयार किया जा रहा था इसे बनाने में लगभग 10 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आया है यह क्रूज लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सपना है कि गोरखपुर उत्तर प्रदेश के उत्तम शहरों में जाना पहचाना जाए गोरखपुर पर्यटकों की हब बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार तेजी से कम कर रही है वहीं जीडीए गोरखपुर को पर्यटक हब बनाने में जुटा हुआ है,

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि पिछले कई महीनो से क्रूज मिसाइल को रामगढ़ ताल के किनारे ही बनाया जा रहा था कार्यदाई फॉर्म और संचालकों ने क्रूज के साथ ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को तैयार करने की जिम्मेदारी ली थी लेकिन तय सीमा पर इसे पूरा नहीं किया जा सका है हालांकि क्रूज को तैयार कर लिया गया है जिससे 25 तारीख को ट्रायल के लिए रामगढ़ ताल में उतरा जाएगा लेकिन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अभी तैयार नहीं हो पाया है संचालक के द्वारा डेढ़ महीने का समय मांगा गया है अगर इतने समय में नहीं बना पाते हैं तो इन्हें डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा ।

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में चलने वाले क्रूज का किराया का अभी घोषणा नहीं हो पाई है लोग अनुमान लगा रहे हैं कि हजार से ₹500 के बीच में हो सकता है या क्रूज संचालक ही तय करेंगे कि कितना किराया होगा

AD4A