gorkhapur news: आदित्य मौर्या गोरखपुरी द्वारा गाये हुए गाने का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया विमोचन

गोरखपुर जिले के लोकगायक कोइरान स्टार आदित्य मौर्या गोरखपुरी और गायिका नीलम सागर द्वारा यूपी के शौर्य केशव प्रसाद मौर्य गाने का विमोचन 31 जुलाई को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने हाथों से किया। विशेष सहयोग- हरीश कुमार मौर्य ( विश्व विजय माँ भारत संगठन- राष्ट्रीय अध्यक्ष),विद्यासागर मौर्य, इस गाने को अवध एम एम स्टूडियो बलरामपुर से रिकॉर्ड किया गया है।जिसके म्यूजिक डायरेक्टर संजय गिरी जी है।राइटर मोनू दिवाना जी है।गाने का वीडियोग्राफी कम्पनी के तरफ से किया गया है। जिसको लेकर गाने का चर्चा बढ़ गया है क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा इस गाने की विमोचन करने के बाद गाना का डिमांड बढ़ गया यही वजह है कि लोग यूट्यूब पर गाने को खूब सर्च कर रहे हैं,

सिंगर आदित्य मौर्य ने कहा कि मुझे इतना खुशी हो रही है कि आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा हमने सम्मानित किया गया यह सम्मान पाकर में अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि जिस तरह से आज भोजपुरी में अश्लील गानों का परिचालन है लेकिन कुछ ऐसे भी गाने हैं जो लोगों को सुनने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है वही मेरे द्वारा गाया गया गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और मैं भविष्य में यह चाहता हूं कि जो भी गाना गऊ साफ सुथरा और सुंदर गाना हो जो कहीं भी सुनने पर कोई दिक्कत ना हो आदित्य मौर्य गोरखपुर जनपद मैं अपनी गायकी की दम पर धीरे-धीरे अपनी आवाज की जादू से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है

AD4A