Gopalganj news: गोपालगंज में तालाब की खुदाई में मिली अष्टधातु की मूर्ति ग्रामीण शुरू कर पूजा पाठ

गोपालगंज में 5 साल पहले चोरी हुई राधा कृष्ण अष्टधातु की मूर्ति एक तालाब खुदाई के दौरान मिली जैसे ही लोगों को पता चला कि तालाब की खुदाई में एक मूर्ति मिली है सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब पर पहुंच गए और पूजा पाठ करने लगे लेकिन कुछ देर में लोगों को यह पता चला कि

यह मूर्ति 5 वर्ष पूर्व 2018 13 फरवरी को गांव के ठाकुर बारी मंदिर से तीन मूर्तियां चोरी हुई थी जिसमें से एक मूर्ति या है सूचना पाकर मौके पर पहुंची हथुआ थाना की पुलिस मूर्ति को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं ग्रामीण दो भागों में बट गए कुछ ग्रामीणों का कहना था कि मूर्ति तालाब में मिली है यही रखा पूजा पाठ की जाएगी कुछ लोगों का कहना था कि यह मूर्ति मंदिर से गायब हुई थी और फिर मंदिर में इस को रखना चाहिए

अष्ट धातु के तीन मूर्तियां 13 फरवरी 2018 को गांव के ठाकुर बारी मंदिर से चोरी हो गई थी जिस मामले में ग्रामीण बिपिन बिहारी श्रीवास्तव ने हथुआ थाने पर प्राथमिक दर्ज कराई थी वही मूर्ति खुदाई के दौरान मिलने के बाद ग्रामीणों का अलग-अलग विचार सामने आने लगा कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे थे तो कुछ लोग महज एक संयोग अथुआ थाना स्पेक्टर शाह थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार कहां की मूर्ति को जप्त कर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के बाद पूरे सम्मान के साथ विधि विधान से मूर्ति का मंदिर में स्थापित किया जाएगा

AD4A