spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तर प्रदेश में रात 2 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके घर से बाहर निकले लोग

भारत का पड़ोसी देश नेपाल में फिर एक बार भूकंप आने से दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए 1 घंटे में दो बार भूकंप के झटके लगे भारत में गनीमत यह रही की कहीं से कोई हताहत की खबर नहीं आई रात 2 बजे लोग जब अपने घरों में सो रहे थे अचानक उनके बेड हिलने लगी लोगों ने जैसे महसूस किया कि भूकंप आ रहा है घर से बाहर निकले भूकंप की तीव्रता 6.3 थी जिसका झटका दिल्ली में भी महसूस किया गया भूकंप नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप 9 नवंबर रात करीब 1:57 आया था जिसका एपी सेंटर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व दक्षिण पूर्व की तरफ नेपाल के मणिपुर में रहा इसके बाद रात 3:15 पर एक बार फिर नेपाल में भूकंप रिकॉर्ड किया गया जिसकी तीव्रता 3.6 थी 2 बजे आए भूकंप से नेपाल के दोती जिले में एक घर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई नेपाल की राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक देश के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 3 भूकंप के झटके दर्ज किए गए 8 नवंबर के रात भी आया था भूकंप नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार अक्टूबर को रात करीब 9 बजे नेपाल में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.9 रहे

नेपाल में 2015 में आया था विनाशकारी भूकंप

नेपाल में 2015 में 25 अप्रैल को सुबह 11:56 पर नेपाल में विनाशकारी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता थी 7.8 जिस भूकंप में नेपाल में काफी विनाश हुआ था 9000 लोगों ने अपनी जान गवा दी नेपाल के इस विनाशकारी भूकंप से आज भी नेपाल पूरी तरह से उबर नहीं पाया है 2015 के भूकंप में नेपाल में 23 हजार से ज्यादा लोग को गंभीर चोट लगी थी जो नेपाल से 38 किलोमीटर दूर लामजुंग में भूकंप का मुख्य केंद्र था इससे पहले भी नेपाल में 1934 में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें उत्तर बिहार 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 10600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×