इस समय रोजगार को लेकर युवा इधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है कुछ युवा तो ऐसे हैं कि रोजगार और सरकारी नौकरी के लिए हर महीने 5 से ₹7000 ऑनलाइन फॉर्म और परीक्षा देने जाने पर खर्च कर देते हैं लेकिन वह बिजनेस की तरफ ध्यान नहीं देते हैं वहीं कुछ ऐसे भी युवा है जो नौकरी के बजाए बिजनेस पर ध्यान देकर आज करोड़ पति हो गए हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं कि बकरी पालन जैसे धंधा से महीनों के लाखों रुपए कमा रहे हैं आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रजाति के बकरी पालने से आप महीने के लाख रुपए कमा सकते हैं क्योंकि बकरी पालन में काफी इनकम है एक बकरी 10 से ₹15000 में बिक जाती हैं जिस वजह से बकरी पालने वाले व्यक्ति महीने में लाख रुपए कमा लेता है अगर एक व्यक्ति 100 बकरी को पाल रखा है तो 1 महीने में 10 बकरियां आराम से बेच देता है जिससे महीने में लाखों रुपए कमाता है तो आप भी इस नस्ल की बकरी पालन कर उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में महीने के लाख रुपए से ज्यादा कमाई कर सकते हैं ।
किस नस्ल की बकरी पालन करने से होगा अच्छा इनकम ।Which breed of goat rearing will give good income
बेरोजगारी से त्रस्त लोग अब भेड़ पालन बकरी पालन मुर्गा पालन मधु पालन मछली पालन जैसे कार्य कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा किस प्रजाति के बकरी किसान पाल रहे हैं और महीना में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं क्योंकि बकरी पालन घर बैठे किया जा सकता है बस उसमें मेहनत करने की जरूरत होती है अब बकरी पालन में अच्छी कमाई भी होती है बकरी पालन करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसान बरबरी प्रजाति की बकरी ज्यादा पालते हैं और इसे अच्छा मुनाफा कमाते हैं खास बात यह है की बरबरी प्रजाति के बकरी जल्दी तैयार हो जाती हैं और वह काफी भारी भी होती हैं जिस वजह से इनकी मार्केट में ज्यादा डिमांड है एक बकरी 10000 से 25000 के बीच में बिकती हैं इसी वजह से बकरी पालने वाले लोग बरबरी बकरी पर विशेष ध्यान देते हैं और इसे पालते भी हैं उत्तर प्रदेश के देवरिया कुशीनगर महाराजगंज बलिया गोरखपुर आदि जनपदों में किसान बरबरी प्रजाति के बकरी पाल रहे हैं जिसे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है ।
बकरी पालन में क्या नुकसान है what is the harm in goat farming
अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बकरी पाल लेने से पहले उनकी होने वाली बीमारी के लक्षण और इलाज जान लेना चाहिए क्योंकि बकरियों का इन्फेक्शन बहुत तेज होता है और एक बकरी को इंफेक्शन हो जाता है तो वह सारे बकरियों को इन फैक्ट कर देती है जिस वजह से बकरी पालन करने वाले किसान को काफी नुकसान होता है क्योंकि बकरी 10 से 15000 में बिकती है अगर बकरी मर जाती है तो किसान का काफी नुकसान होता है तब बकरियों को समय-समय पर डॉक्टरों से दिखानी चाहिए और उन्हें अच्छा स्वस्थ रखने के लिए सभी जानकारी अच्छे डॉक्टर या फार्मर से लेनी चाहिए
और बकरियों को संतुलित आहार देना चाहिए जिससे बकरी बीमार ना हो