Do not make this mistake while traveling in Indian Railways otherwise you may have to go to jail
क्या आपको पता है रेलवे से जुड़े यह चार नियम उल्लंघन करने पर इतनी बड़ी से बड़ी सजा हो सकती है वैसे मैं लंबी दूरी के सफर करने के लिए ट्रेनों में तो यात्रा करने में बहुत अच्छा लगता है आप बैठ कर या लेट कर कैसे भी अपनी यात्रा पूरी तो कर सकते हैं लेकिन 4 ऐसे नियम हैं जिनको आप को जान लेना चाहिए अगर आप यह गलती करते हैं तो आप को जेल जाने में थोड़ी भी देरी नहीं लगेगी यह नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी हो जाता है अनजाने में ही आप से क्या पता गलती हो जाए और आपको यह नियम नहीं पता हो तो आप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है तो आइए जानते हैं यह 4 नियम क्या है जिसकी उल्लंघन हो जाने से जेल तक जानी पड़ सकती है
उच्च श्रेणी वाले डिब्बे में यात्रा करना traveling in an upper class compartment
तो आपको बता दें कि अगर आप अपने पास मौजूदा जो टिकट है उससे उच्च श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करते पाए जाते हैं तो रेलवे एक्ट धारा 138 के तहत आपको दंडित किया जा सकता है इसके लिए आप को अधिकतम दूरी तक का जो किराया है वह भी चुकाना होगा और ₹250 का जुर्माना भी लिया जा सकता है या जुर्माना न दिए जाने पर आपको ही जेल में भी भेजा जा सकता है इन सब बातों को जनाना
आपके लिए जरूरी हो जाता है क्योंकि ऐसे मैं बहुत सारे यात्री होते जिन्हें रेलवे के कुछ नियमों का पता नहीं होता है वह जानबूझकर गलती नहीं करते हैं उन्हें नहीं पता होता है और फिर बाद में उन्हें इन चीजों से परेशानी झेलनी पड़ती है और जुर्माना भी देना पड़ता है
रेलवे परिसर के अंदर अपना सामान बेचना Selling Your Goods Inside Railway Premises
तो आपको बता दें कि रेलवे नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति इंडियन रेलवे की बिना अनुमति कोई सामान नहीं बेच सकता है और ना ही फिर लगाई जा सकती है इस अपराध में पकड़े जाने पर आरोपी पर रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत ₹2000 तक का जुर्माना और 1 साल कैद हो सकते हैं इसकी सजा मिलती है यह जानना बेहद जरूरी बन जाता है अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो बकायदा रेलवे के रूल नियम को पता करके ही आप ऐसा काम कर सकते हैं सामान बेच सकते हैं
ट्रेन की छत पर यात्रा करना क्या सही है Is it okay to travel on the roof of a train
आपको बता दें कि जो रेलवे के नियम है उसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति ट्रेन की छत पर सफर करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे रेलवे एक्ट धारा 156 कि तहत 3 महीने का कैद की सजा और या ₹500 जुर्माना दोनों भुगतान करना पड़ सकता है तो यह जान आपके लिए जरूरी बन जाता है की ऐसी गलती आप ना करें
रेलवे टिकट की दलाली करना railway ticket brokering
तो आपको बता दें कि रेलवे के नियमों के अनुसार कोई व्यक्ति टिकटों की दलाली नहीं कर सकता अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत उस पर ₹10000 जुर्माना और 3 साल की जेल भी हो सकती है तो इन बातों को विशेष ध्यान दें आमतौर पर देखा जाता है कि बहुत सारे यात्री जो होते हैं अपनी टिकट को लेकर परेशान होते हैं और कुछ दलाल जो होता है उन्हें फंसा देते हैं वह उनसे बोलते हैं कि आप मुझे इतने पैसे दे दो हम आपको टिकट कंफर्म करा देंगे ऐसे आदमी अगर पकड़े जाते हैं तो उन पर यह सजा हो सकती है