spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

deoria news: वसीम हसन ने नीट 2023 की परीक्षा पास कर किया माता पिता के साथ देवरिया का नाम रोशन

अनवर अंसारी

देवरिया। मंजिले उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती यह साबित कर दिखाया हैं वसीम हसन ने 2023 की नीट परीक्षा में आल इंडिया रैंक 6174/720 में 653 अंक प्राप्त कर उन्होंने अपने माता पिता के साथ गांव मुहल्ले के साथ देवरिया का नाम रौशन किया है।

इनकी इस कामयाब पर आस-पास के साथ तमाम रिश्तेदारों ने बधाइयां दी है। वहीं वसीम हसन मूल रूप से देवरिया शहर के परसिया उर्फ खरजरवा के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम अब्दुल लतीफ अंसारी हैं। जो विदेश में रहकर परिवार के लिए जीविकोपार्जन करते हैं और बच्चों की पढ़ाई के लिए बराबर मार्गदर्शन करते रहते हैं। वसीम अपने बड़े भाई और दो बहन के बीच तीसरे नंबर पे आते हैं। इन्होंने अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई देवरिया के नव जीवन मिशन स्कूल से की है। इसके बाद वे बीएएमएस प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर दितीय वर्ष की तैयारी के साथ नीट 2023 की परीक्षा पास की है जो मुहल्ले में चर्चा का विषय बना है। वसीम का सपना है की स्वास्थ्य विभाग में सर्जन बनकर लोगों की सेवा करते रहना है। वसीम ने अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता सगे संबंधी के साथ मित्र व आस पास के लोगों को दिया है।

Popular Articles