Deoria News: बुआ के लड़के के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया छात्र

भटनी हाईस्कूल गणित की परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा देते एक शख्स को पकड़ा गया आरोपी बुआ के लड़के के जगह पर परीक्षा दे रहा था केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार शाम आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है

भटनी के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज भरे चौराहा में मंगलवार सुबह हाईस्कूल के गणित की विषय की परीक्षा चल रही थी जब कक्ष निरीक्षक ने फोटो मिलाना शुरू कर दिया तो परीक्षार्थी दुर्गेश प्रसाद की जगह पर दूसरा लड़का परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया तो सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने जांच के आरोपी ने अपना नाम सतीश कुमार निवासी सठियांव थाना खुखुंदू बताया

केंद्र व्यवस्थापक ने अभी पुलिस को बुला ही रही हैं तभी चकमा देकर आरोपी फरार हो गया केन्द्र व्यवस्थापक के कहने पर पुलिस ने बुधवार को सतीश कुमार और दुर्गेश प्रसाद पर केस दर्ज कर लिया है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है

एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुआ के लड़के की जगह पर परीक्षा देते युवक को पकड़ा गया था केस दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बृहस्पतिवार को न्यायालय में प्रस्तुत करके उसे जेल भेजा जाएगा

AD4A