स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। शासन द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं सचिव नगर विकास अजय शुक्ला, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने गायत्री मंदिर स्थित सरोवर एवं उसके आसपास के मार्गों की सफाई की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी अजय शुक्ला ने कहा की एक अक्टूबर को एक घंटे का स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अपने परिवेश को स्वच्छ रखना है। स्वच्छ परिवेश से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा और बीमारी से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं उसी तरह से सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने में योगदान दें। कूड़े को रोड पर न फेंके। उन्होंने जनपदवासियों से श्रमदान के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छान्जलि अर्पित करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग होना चाहिए। यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति कर्तव्य भाव से प्रेरित हो तो जनपद स्वतः स्वच्छ एवं सुंदर दिखेगा। गीला कूड़ा एवं सूखे कूड़े का निस्तारण सजगता के साथ करना चाहिए। बिना जन भागीदारी के स्वच्छता अभियान की सफलता संभव नहीं। बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी आदतों के बारे में जरूर बताना चाहिए। यही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नोडल अधिकारी ने गौरी बाजार स्थित लवकनी ग्राम पंचायत का दौरा कर सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लवकनी में निर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) का निरीक्षण कर विभिन्न ठोस अपशिष्ट के निस्तारण प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नागरिकों को इस संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात वे प्राथमिक विद्यालय, लवकनी पहुँचे जहां उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के संबन्ध में बताया और ग्राम पंचायत में प्लास्टिक कचरा एकत्र करने के लिए जागरूकता रैली को भी रवाना किया। नोडल अधिकारी ने टाउनहॉल स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता, सुभाष चौक पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए रंगोली एवं राघव नगर में ब्राइट फ्यूचर समिति द्वारा की जा रही स्वच्छता जागरूकतापरक वॉल पेंटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सीएमओ कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, तहसील कार्यालय, बीएसए कार्यालय, विकास खंड कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। सार्वजनिक स्थलों, पार्क, मलिन बस्तियों में भी जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।